लखनऊ: प्रदेश में गरीबों के सरकारी राशन पर आधार कार्ड के नंबरों से छेड़छाड़ करके बड़े पैमाने पर अनाज का घोटाला किया गया. वहीं इस मामले में अब ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा) को जांच सौंपे जाने की तैयारी हो रही है. पूरे प्रदेश के 50 से ज्यादा जिलों में सरकारी अनाज की हेराफेरी में कोटेदार और जालसाज भी सम्मिलित हैं.
फिलहाल इस मामले में अभी साइबर क्राइम सेल के द्वारा जांच की जा रही है, लेकिन जांच में बड़े पैमाने पर धांधली सामने आई है. इसमें एक ही आधार कार्ड के नंबरों का दुरुपयोग बार-बार करके राशन निकाला गया है. इसके पहले खाद एवं रसद विभाग ने एनआईसी से इस पूरे मामले की जांच कराई थी, जिसमें राशन के डाटा से छेड़छाड़ की बात भी खुलकर सामने आई.