उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPPCL घोटाला: पूर्व MD एपी मिश्रा के घर पहुंची EOW की टीम, अलमारी तोड़ने के लिए मंगाई ड्रिल मशीन - तात्कालिक एमडी एपी मिश्रा की गिरफ्तारी

UPPCL में भविष्य निधि घोटाले की जांच कर रही EOW की टीम गुरुवार शाम तत्कालिक एमडी एपी मिश्रा के घर पहुंची. यहां एक अलमारी को खोलने के लिए टीम ने छेनी-हथौड़ी और ड्रिल मशीन मंगाई. दरअसल टीम को अलमारी में घोटाले से जुड़े दस्तावेज मिलने की उम्मीद है.

EOW की टीम एपी मिश्रा के घर की कर रही तलाशी.

By

Published : Nov 7, 2019, 9:44 PM IST

लखनऊ:यूपीपीसीएल भविष्य निधि घोटाले की जांच कर रही आर्थिक अपराध शाखा( EOW) की टीम UPPCL के तात्कालिक एमडी एपी मिश्रा को साथ लेकर उनके अलीगंज स्थित आवास पर पहुंची है, जहां पर दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है. घोटाले से जुड़ी फाइलें बरामद करने के लिए टीम घर में तलाश कर रही है.

पूर्व MD एपी मिश्रा के घर तलाशी करने पहुंची EOW की टीम.

वहीं एक अलमारी को खोलने के लिए टीम ने छेनी हथौड़ी व ड्रिल मशीन मंगाई है. टीम को इस अलमारी से घोटाले से जुड़े कई अहम दस्तावेज मिलने की उम्मीद है. जिस मशीन का ताला तोड़ने के लिए ड्रिल मशीन मंगाई गई है, वह मकान की पहली मंजिल पर एपी मिश्रा के कमरे में मौजूद है.

ये भी पढे़ं: नैनीताल हाईकोर्ट ने यूपी-उत्तराखंड के मुख्य सचिव को भेजा अवमानना ​​नोटिस

पिछले दिनों आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने UPPCL भविष्य निधि घोटाले के आरोपों के तहत तात्कालिक एमडी एपी मिश्रा की गिरफ्तारी की थी, जिसके बाद गुरुवार को आर्थिक अपराध शाखा की टीम एपी मिश्रा को लेकर उनके आवास पर पहुंची. एपी मिश्रा पर आरोप है कि रिटायरमेंट के 1 दिन पहले एमडी के तौर पर मिश्रा ने डीएचएफएल(DHFL) में निवेश की अनुमति दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details