उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPPCL घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार - डीएचएफएल के तत्कालीन रीजनल मैनेजर अमित प्रकाश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई UPPCL घोटाला मामले में की गई है.

etv bharat
यूपीपीसीएल घोटाले में ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई.

By

Published : Dec 6, 2019, 8:43 PM IST

लखनऊ:UPPCLघोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें डीएचएफएल के तत्कालीन रीजनल मैनेजर अमित प्रकाश भी शामिल हैं. साथ में फर्जी शेयर ब्रोकर फर्म मालिक मनोज कुमार अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया गया है. ब्रोकरेज की रकम छह फर्मों में डाइवर्ट करने वाला अरुण जैन भी गिरफ्तार किया गया है. अरुण जैन पेशे से टैक्स कंसल्टेंट है, जिसके साथ में चार्टर्ड अकाउंटेंट श्याम अग्रवाल भी गिरफ्तार हुआ है.

यूपीपीसीएल घोटाले में ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई.
ईओडब्ल्यू ने जांच के बाद डीएचएफएल के तत्कालीन लखनऊ ब्रांच के रीजनल सेल्स मैनेजर अमित प्रकाश को आरोपी पीके गुप्ता और उसके पुत्र अभिनव गुप्ता से आपराधिक साठगांठ कर विभिन्न फर्मों और व्यक्तियों को ब्रोकरेज की धनराशि प्राप्त करने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मनोज कुमार अग्रवाल, विकास चावला, संजय कुमार, श्याम अग्रवाल, अरुण जैन, पंकज गिरी और निशु को भी ईओडब्ल्यू के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details