लखनऊः बाइक बोट घोटाले के आरोपी बीएन तिवारी की दो लग्जरी गाड़ियां न्यूज चैनल के दफ्तर पर छोड़ कर भागने की जानकारी मिलते ही ईओडब्ल्यू और एसटीएफ की टीम मंगलवार शाम न्यूज चैनल के दफ्तर पहुंच गई. टीम ने ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों और न्यूज चैनल की देखरेख कर रहे एडमिन से आधे घंटे लंबी पूछताछ की. हालांकि, टीम को दोनों गाड़ियां अभी नहीं मिली हैं, लेकिन ईओडब्ल्यू के अफसरों का कहना है कि बहुत जल्द गाड़ियां बरामद कर ली जाएंगी.
गाड़ी छोड़कर भाग गए थे विधायक के गुर्गे
ईओडब्ल्यू ने आरोपी बीएन तिवारी को पिछले दिनों रिमांड पर लेकर दो लग्जरी गाड़ियां बरामद की थी. इनकी खबर मीडिया में आने के बाद खुद को जांच के दायरे में फंसता देख बीते शनिवार को पूर्व विधायक के गुर्गे चैनल मालिक बीएन तिवारी के गोमती नगर स्थित ऑफिस में दोनों गाड़ियां खड़ी कर चाबी रिसेप्शन पर फेंक कर भाग खड़े हुए थे. मालिक के करीबी और चैनल का काम देख रहे एक कर्मचारी ने आनन-फानन में दोनों गाड़ियां वहां से हटवा दिया था. गाड़ी कहां ले जाई गईं है इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.
ईओडब्ल्यू और एसटीएफ ने शुरू की पड़ताल
मंगलवार को ईओडब्ल्यू और एसटीएफ की टीम गोमती नगर स्थित बीएन तिवारी के चैनल पहुंची. वहां टीम ने ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों और कंपनी के एडमिन से करीब आधे घंटे लंबी पूछताछ की. हालांकि, कर्मचारियों ने उन्हें इधर-उधर की बात कर टरका दिया. लेकिन ईओडब्ल्यू के अफसरों का कहना है कि दोनों गाड़ियां ऑफिस के एक कर्मचारी ने हटाई हैं जिसे चिन्हित कर लिया गया है. मोबाइल फोन के लोकेशन निकाल बहुत जल्द गाड़ियां बरामद कर ली जाएंगी. ईओडब्ल्यू और एसटीएफ ने न्यूज चैनल के मालिक बीएन तिवारी के बेटे कुश और मनोज के ठिकानों के बारे में भी पूछताछ की.