लखनऊ: यूपी पावर कॉर्पोरेशन में हुए पीएफ घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) करेगा. घोटाले की जांच कर रही आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) जल्द ही पूर्व प्रमुख सचिव आलोक कुमार व तात्कालिक सीएमडी संजय अग्रवाल से भी पूछताछ करेगी. ईओडब्ल्यू से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व प्रमुख सचिव ऊर्जा, प्रबंधक निदेशक और निदेशक से पूछताछ की तैयारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार इस मामले में दिसंबर 2016 से लेकर नवंबर 2019 तक जो भी एमडी और प्रमुख सचिव ऊर्जा तैनात रहे हैं उनसे पूछताछ की जाएगी. वहीं सीएमडी संजय अग्रवाल से ईओडब्ल्यू के अधिकारी दिल्ली जाकर पूछताछ करेंगे.
यूपीपीसीएल में हुए भविष्य निधि घोटाले की जांच ईडी ने शुरू कर दी है. दिल्ली की टीम ने आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) से यूपीपीसीएल में हुए घोटाले के संबंध में दस्तावेज मांगे हैं. ईओडब्ल्यू की ओर से ईडी को घोटाले के संबंध में दस्तावेज उपलब्ध भी करा दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में उजागर हुए इस घोटाले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने के निर्देश दिए थे. हालांकि अभी तक सीबीआई ने इस पूरे मामले में जांच शुरू नहीं की है. जब तक सीबीआई इस मामले में जांच शुरू नहीं करती तब तक इस घोटाले की जांच आर्थिक अपराध शाखा कर रही है.
ये भी पढ़ें-मिर्जापुर: BHU साउथ कैंपस के छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े, 4 छात्र घायल