लखनऊ: मेरठ से प्रयागराज तक करीब 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण बहुत जल्दी शुरू हो जाएगा. करीब छह महीने पहले शिलान्यास होने के बावजूद अब तक इस एक्सप्रेस-वे को पर्यावरण विभाग की एनओसी नहीं मिली थी. मगर अब एनओसी मिल चुकी है. Fसके बाद में यह एक्सप्रेसवे गति पकड़ेगा. देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस होगा. जिस पर अधिकतम 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन दौड़ सकेंगे. 2025 तक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा हो जाएगा. जिसका फायदा लखनऊ को भी होगा. भले ही लखनऊ से यह एक्सप्रेसवे नहीं गुजरेगा. मगर आगरा एक्सप्रेसवे को उन्नाव के पास लिंक करेगा. जिससे लखनऊ से मेरठ की दूरी केवल 5 घंटे में ही पूरी हो जाया करेगी.
अब तेजी पकड़ेगा देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे को बनाने का काम, मिल गई पर्यावरण विभाग की एनओसी - पर्यावरण विभाग एनओसी गंगा एक्सप्रेसवे
मेरठ से प्रयागराज तक करीब 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण बहुत जल्दी शुरू हो जाएगा. करीब छह महीने पहले शिलान्यास होने के बावजूद अब तक इस एक्सप्रेस-वे को पर्यावरण विभाग की एनओसी नहीं मिली थी. मगर अब एनओसी मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें- गोरखपुर: सीएम योगी का जनता दरबार, कम होने के बजाय बढ़ रहा है शिकायतों का अंबार
इन जिलों को जोड़ेगा एक्सप्रेस वे: यह एक्सप्रेस वे मेरठ हापुर बुलंदशहर अमरोहा संभल बदायूं शाहजहांपुर हरदोई उन्नाव रायबरेली प्रतापगढ़ और प्रयागराज को जोड़ेगा. एक्सप्रेस वे पर शाहजहांपुर में वायु सेना के विमानों की आपात लैंडिंग के लिए एक हवाई पट्टी बनाने का भी प्रस्ताव है. इसके अलावा उन्नाव के पास यह एक्सप्रेस वे आगरा एक्सप्रेस वे से लिंक हो जाएगा. इससे लखनऊ और आगरा से भी इसका सीधा जुड़ाव होगा. एक्सप्रेस वे का निर्माण पूरा होने के बाद लखनऊ और मेरठ की दूरी 5 घंटे की हो जाएगी जो कि अभी करीब 8 घंटे की है. देश में से लंबा एक्सप्रेस वे अब तक नहीं है. उत्तर प्रदेश के खाते में यह उपलब्धि जुड़ने जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप