लखनऊः केंद्र ने हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेला-2021 के लिये एसओपी जारी की है. ताकि कोरोना का प्रसार बढ़ न सके. इसके लिए केंद्र ने उससे बचाव के सभी उपायों को लागू करने का निर्देश दिया है. इसमें अमरनाथ जी की यात्रा में अपनायी जा रही पंजीकरण प्रक्रिया के मुताबिक ही कुम्भ मेला-2021 में भी अनिवार्य पंजीकरण की व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिये गये हैं.
कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही मिलेगी कुंभ मेले में एंट्री, केंद्र ने जारी की SOP - लखनऊ का समाचार
हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेला-2021 में कोरोना के प्रसार को नियंत्रित रखने के लिए भारत सरकार ने सभी उपायों को लागू करने का निर्देश दिया है. केंद्र ने इसके लिए एसओपी जारी की है.
अनिवार्य पंजीकरण के भी दिये गये निर्देश
कुंभ मेला-2021 में भी अनिवार्य पंजीकरण की व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिये गये हैं. इसके साथ ही कुंभ मेला में आने वाले यात्रियों को बिना मेडिकल सर्टिफिकेट के प्रवेश नहीं मिलेगा. इसके साथ ही कोरोना टेस्ट की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट, जो 72 घंटे से अधिक पुरानी न हो, इसके बिना भीतर नहीं जाने दिया जायेगा. ये आयोजन एक धार्मिक यात्रा है. यहां बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं. जिसको देखते हुए गृह मंत्रालय भारत सरकार ने अपने दिशा-निर्देशों में 65 साल से अधिक और दूसरे शारीरिक अक्षमता से ग्रसित, गर्भवती महिलायें, 10 साल से कम आयु के बच्चे और अतिसंंवेदनशील लोगों को कुंभ मेले में शामिल नहीं होने की सलाह दी गयी है.