लखनऊ : लाल जी टण्डन के परिवार की राजनीतिक विरासत समाप्त नहीं हुई है. आशुतोष टण्डन गोपाल जी के निधन के बाद अब उनके छोटे भाई अमित टण्डन सक्रिय हो गए हैं. लखनऊ पूर्व क्षेत्र का उप चुनाव मार्च-अप्रैल में होगा. जिसके लिए अमित टण्डन टिकट की दावेदारी पेश कर रहे हैं. उनका कहना है कि गोपाल जी के जीवित रहते क्षेत्र का सारा काम वह ही देख रहे थे. कार्यकर्ताओं की समस्याओं और आम नागरिकों की समस्याओं का निस्तारण करवाने में मदद करते थे. इसके साथ ही अब भारतीय जनता पार्टी के अनेक अभियानों से जुड़ चुके हैं. मतदाता चेतना अभियान में वे लगे हुए हैं. लखनऊ पूरक क्षेत्र के सभी वार्डों में काम कर रहे हैं. दूसरी ओर लखनऊ पूरक क्षेत्र का उपचुनाव लोकसभा चुनाव के साथ संपन्न हो सकता है. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी में 10 से अधिक नेता दावेदार नजर आ रहे हैं.चुनाव में भले ही अभी 3 महीने का समय बाकी हो मगर सभी नेता उसका नाम अपने-अपने दरबारों में हाजिरी लगाने लगे हैं.
अमित टण्डन संभाल रहे विरासत :पहले यह माना जा रहा था कि लालजी टण्डन और उसके बाद आशुतोष टण्डन गोपाल जी की मृत्यु के बाद पुराने लखनऊ के टण्डन परिवार का राजनीतिक भविष्य समाप्त हो चुका है, मगर जिस तरह से गोपाल जी टण्डन के छोटे भाई अमित टण्डन लखनऊ पूर्व क्षेत्र में सक्रिय हो चुके हैं उसको देखते हुए कहा जा रहा है कि टण्डन परिवार अभी भी उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी राजनीति में अपने आप को जीवित रखने का प्रयास करने में लगा हुआ है. गोपाल जी की श्रद्धांजलि सभा के बाद से ही अमित टण्डन ने उनकी विरासत को संभाल लिया है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि निश्चित तौर पर वह क्षेत्र से उपचुनाव में अपने भाई की जगह दावेदार होंगे. मैं लगातार गोपाल जी के साथ सक्रिय रहता था. क्षेत्र का पूरा काम देखा था. उन्होंने बताया कि महानगर और प्रदेश संगठन के नेताओं के साथ वह अब अपनी बात रखेंगे. इसके अलावा भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़ चुके हैं.