लखनऊ : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से तनाव के चलते राजधानी स्थित हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट जारी किया गया है.लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विजिटर पास के साथ ही एंट्री पास पर भी रोक लगा दी गई है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए ऐसा किया गया है. मुख्यालय से आए निर्देश के बाद तत्काल प्रभाव से विजिटर पास पर रोक लगाई गई है. टर्मिनल बिल्डिंग के एक हिस्से तक विजिटर और एंट्री पास के माध्यम से लोग अपने मित्रों और परिजनों को छोड़ने के लिएअंदर आ सकते हैं.
लखनऊ एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, विजिटर पास समेत एंट्री पास पर रोक - चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विजिटर पास के साथ ही एंट्री पास पर भी रोक लगा दी गई है. नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने ऐसा निर्देश जारी किया है.
विमान पत्तन प्राधिकरण के मुताबिक नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने ऐसा निर्देश जारी किया है. निर्देश में यह स्पष्ट नहीं है कि विजिटर और एंट्री पास पर यह रोक कब तक लगी रहेगी. बता दें कि, अब तक विजिटर पास पर रोक सिर्फ स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर हीलगाई जाती है.
पहले दो बार होती थी चेकिंग, अब चार बार
लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर अब तक हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों की चेकिंग दो बार होती थी, वहीं अब चेकिंग चार बार हो रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से सहयोग की भी अपील की है. एयरपोर्ट आ रहे वाहनों की चेकिंग भी सघनता से की जा रही है.