उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में उद्योगों को बढ़ावा: उद्यमियों को 70.91 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा - interest free loan

यूपी में उद्योगों के बढ़ावा दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में उद्यमियों को 70.91 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा. यूपी औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta 'Nandi') इससे उद्यमियों को अपने उद्योग को बढ़ाने एवं मजबूती प्रदान करने में मदद (Entrepreneurs in UP will get interest free loan) मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी Nand Gopal Gupta Nandi यूपी में उद्योग interest free loan ब्याज मुक्त ऋण

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 9:42 AM IST

लखनऊ: यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta 'Nandi') ने उद्यमियों को 70.91 करोड़ प्रोत्साहन राशि जारी करने के निर्देश दिये हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने औद्योगिक विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विभिन्न कम्पनियों, इकाईयों को ब्याज मुक्त ऋण के रूप में 70.91 करोड़ रुपये से अधिक की प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने के प्रस्ताव पर मंजूरी प्रदान की है. जिसके बाद अब जल्द ही इन कम्पनियों और इकाईयों को ब्याज मुक्त ऋण (Entrepreneurs in UP will get interest free loan) की धनराशि मिल जाएगी.

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश का ग्रोथ इंजन बन चुका उत्तर प्रदेश लगातार उन्नति की ओर अग्रसर है. 2017 के पहले उत्तर प्रदेश की छवि बीमारू राज्य की थी लेकिन आज उत्तर प्रदेश की पहचान सर्वोत्तम प्रदेश की बन गई है.मंत्री नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने के लिए जहां प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित किया जा रहा है. वहीं उद्यमियों के लिए सहूलियतों का पिटारा खोल दिया गया है.

उद्योगों के साथ ही उद्यमियों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है. जिसके तहत उद्यमियों को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जा रहा है. जिससे कम्पनियों के कार्यशील पूंजी में वृद्धि होती है. इस योजना में इकाईयों से किसी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाता है, जिसकी वजह से उद्यमियों को बिना किसी दबाव के व्यापार को विस्तारित करने में मदद मिलती है.

मंत्री नन्दी द्वारा मेसर्स आरएलजे कॉनकास्ट प्राइवेट लिमिटेड मिर्जापुर को 21 करोड़ 42 लाख 56 हजार, मेसर्स महामाया एलायज प्राइवेट लिमिटेड मिर्जापुर तथा माडर्न पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड को 28 करोड़ 34 लाख 01 हजार, मेसर्स वरुण बेवरेजेस लिमिटेड, मेसर्स सीपी मिल्क एवं फूड प्राइवेट लिमिटेड बाराबंकी, मेसर्स मून बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा, मेसर्स मंगलम सीमेन्ट प्राइवेट लिमिटेड अलीगढ, मेसर्स वृंदावन एग्रो प्राइवेट लिमिटेड-मेसर्स बिरला कारपोरेशन रायबरेली-मेसर्स अमृत बाटलर्स प्राइवेट लिमिटेड अयोध्या तथा मेसर्स महान मिल्क फूड हाथरस को आठ करोड़ 02 लाख 81 हजार 450 रुपये का ऋण प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है. मेसर्स महामाया एलायज प्राइवेट लिमिटेड मिर्जापुर को दो वित्तीय वर्ष के लिए 13 करोड़ 12 लाख 30 हजार रुपये का का ऋण अलग मंजूर किया गया है.

ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह-कुलदीप यादव, नितीश राणा और कई खिलाड़ी बने यूपी की रणजी ट्राफी टीम का हिस्सा, भुवनेश्वर कुमार बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details