लखनऊः एलयू की पीएचडी प्रवेश परीक्षा शनिवार से शुरू हो रही है. यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं. इसके साथ ही विश्विद्यालय प्रशासन की ओर से शुक्रवार को स्नातक प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं. इस प्रवेश परीक्षा में करीब 40,000 अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं.
इस बार लखनऊ यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए 4,302 आवेदन मिले हुए हैं. सबसे अधिक आवेदन रेगुलर पीएचडी कॉमर्स विषय में आये हैं. जबकि पार्टटाइम पीएचडी में सबसे अधिक आवेदन शिक्षा शास्त्र विषय में आये हैं.
इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी
- प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर (Old Campus) में दो केन्द्रों पर सम्पन्न होगी.
- प्रवेश परीक्षा में 70 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे. जिसमें 35 प्रश्न सम्बन्धित विषय से और 35 प्रश्न रिसर्च मेथोडोलॉजी से होंगे.
- प्रवेश परीक्षा 90 मिनट की होगी. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा (UGET) 24 अगस्त को कराई जाएगी. प्रवेश परीक्षा में 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे. प्रवेश परीक्षा 90 मिनट की होगी. प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा. निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र
अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर अपना लॉग इन आईडी पासवर्ड डालकर प्रवेश पत्र डाउन लोड कर लें. इसके साथ ही प्रवेश पत्र पर लिखे निर्देश अवश्य पढ़ लें. परीक्षा केन्द्र, समय और तिथि प्रवेश पत्र पर अंकित है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में ब्राह्मण वोटों की सियासत गर्म, जानें क्या कहते हैं काशी के ब्राह्मण
स्नातक के प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा (UGET) में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न होगें-
1• बीए एवं बीए ऑनर्स (B.A. & B.A. Hon’s) हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, इतिहास, नागरिक शास्त्र, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र विषयों के इण्टरमीडिएट (10+2) स्तर के प्रश्न.
2• बी.कॉम एवं बी.कॉम. आनर्स (B.Com. & B.Com Hon’s)- कामर्स, एकाउंटिग, कामर्शियल मैथ्स, अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर के इण्टरमीडिएट (10+2) स्तर के प्रश्न.
3• बीएससी मैथ्स (BSc. Maths)- भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित के इण्टरमीडिएट स्तर (10+2) के प्रश्न एवं मानसिक अभियोग्यता और कम्प्यूटर का आधारभूत ज्ञान.
4• बी.एस.सी बायोलॉजी(B.Sc. Biology)-रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान ,जीव विज्ञान के इण्टरमीडिएट (10+2)स्तर के प्रश्न एवं मानसिक अभियोग्यता तथा कम्प्यूटर का आधारभूत ज्ञान.
5. एलएलबी इंटीग्रेटेड फ़ाइव इयर (LL.B. Integrated Five year)—इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र इंटरमीडिएट स्तर(10+2) स्तर के एवं तार्किक परीक्षण, मानसिक अभियोग्यता,सामान्य विधिक जागरूकता से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.