उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाए नहाए की परंपरा के साथ छठ महापर्व का आगाज

खाए नहाए की परंपरा के साथ बुधवार को छठ महापर्व की शुरुआत हो गई. चार दिन चलने वाले इस पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिलता है. छठ श्रद्धा और शुद्धता का महापर्व है. इस पर्व पर महिलाएं और पुरुष दोनों व्रत रखते हैं.

chhath festival in lucknow
छठ पर्व का आगाज

By

Published : Nov 18, 2020, 8:14 PM IST

लखनऊःउत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में बुधवार से खाए नहाए की परंपरा के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो गई. छठ को लेकर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में उत्साह देखने को मिलता है.

क्या है नहाए खाए की परंपरा
नहाए खाए का छठ महापर्व में अपना विशेष महत्व है. इसमें लोग नहा धोकर साफ-सुथरे कपड़े पहनते हैं. पूरे विधि-विधान से लोग लौकी, कद्दू, अरवा चावल का भात, चने की दाल और रोटी बनाकर खाते हैं. इसी के साथ छठ महापर्व की छोटी छट की शुरुआत होती है.

छठ पर साफ-सफाई का होता विशेष ध्यान
बुधवार को नहाए खाए की परंपरा के साथ छठ महापर्व आरंभ हो गया. इस दिन महिलाएं अपने घरों और आंगन की साफ-सफाई करती हैं. छठ महापर्व को लेकर प्रसाद के गेहूं की धुलाई, कुटाई और सुखाने का काम किया जाता है. हैं.

श्रद्धा और शुद्धता का महापर्व है छठ

चार दिवसीय त्योहार की शुरुआत नहाए खाए के होती है. यह त्योहार श्रद्धा और शुद्धता का महापर्व है. इस पर्व पर महिलाएं और पुरुष दोनों ही व्रत रखते हैं. छठ पर्व पर तीन दिन तक व्रत रखना होता है. इसमें दो दिन निर्जल व्रत रखना होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details