लखनऊ :घर में घुसकर युवती छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपित के खिलाफ सोमवार को थाना पारा में रिपोर्ट दर्ज की गई थी. युवती का आरोप है कि परिवार से सभी लोग बाहर गए थे. देर रात शिवम सिंह घर में घुसकर बेईज्जती करने के नीयत से घुसा और अश्लील हरकतें करने लगा. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा और घरवालों की आहट पाकर भाग गया.
इंस्पेक्टर पारा दधिबल तिवारी (Inspector Para Dadhibal Tiwari) ने बताया कि युवती ने सोमवार को दी गई तहरीर में बताया थी कि वह रविवार रात घर पर अकेली थी. इस दौरान पारा के मायापुर निवासी युवक शिवम सिंह उसके घर में घुस आया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. जब उसने विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया.