उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारतीय टीम की एशियन मेन्स हैंडबॉल चैम्पियनशिप में भागीदारी सुनिश्चित करें - यूपी की ताजी खबरें

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को आदेश दिया है कि सऊदी अरब में होने जा रही 20वें एशियन मेन्स हैंडबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय टीम की भागीदारी सुनिश्चित की जाए.

ईटीवी भारत
भारतीय टीम की एशियन मेन्स हैंडबॉल चैम्पियनशिप में भागीदारी सुनिश्चित करें

By

Published : Jan 14, 2022, 10:05 PM IST

लखनऊः हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को आदेश दिया है कि सऊदी अरब में होने जा रही 20वें एशियन मेन्स हैंडबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय टीम की भागीदारी सुनिश्चित की जाए.

यह आदेश न्यायमूर्ति एआर मसूदी व न्यायमूर्ति एनके जौहरी की खंडपीठ ने भारतीय हैंडबॉल टीम के सदस्य मोहित यादव की याचिका पर पारित किया. उक्त चैम्पियनशिप 18 से 31 जनवरी तक सऊदी अरब में होने जा रही है.

याचिका में कहा गया कि मार्च 2021 में ही स्पोर्ट्स अथॉरिटी ने उक्त चैम्पियनशिप में भारतीय टीम के भाग लेने के लिए बजट आवंटित कर दिया है लेकिन हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के मैनेजमेंट को लेकर कुछ विवाद चल रहा है जो पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के समक्ष विचाराधीन है. कहा गया कि विवाद के चलते अथॉरिटी ने बजट का आवंटन करने के बावजूद फेडरेशन को फंड नहीं जारी किया है. यह स्थिति भारतीय टीम की 20वें एशियन मेन्स हैंडबॉल चैम्पियनशिप में भागीदारी में रुकावट बन रही है.

ये भी पढ़ेंः आखिर क्यों फूट-फूटकर रोए बसपा नेता अरशद राणा, ये दी चेतावनी...

न्यायालय ने मामले में एडिश्नल सॉलिसिटर जनरल की ओर से जवाब आने के बाद पारित अपने आदेश में कहा कि बजट का आवंटन हो चुका है, ऐसे में फेडरेशन के मैनेजमेंट के गठन के विवाद के विचाराधीन रहते हुए भी, अथॉरिटी भारतीय टीम की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही कर सकती है. न्यायालय ने कहा कि उक्त चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व जरूर होना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details