लखनऊः उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्तीय वर्ष में इस बार जहां बियर के दाम 15 से 20 सस्ते होंगे. वहीं देसी शराब के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. जबकि अंग्रेजी शराब के दाम में ₹5-10 बढ़ोतरी होने की संभावना है. नए वित्तीय वर्ष के लिए आबकारी विभाग की नई नीति में अंग्रेजी और देसी शराब के लाइसेंस बीच में साढे़ सात फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. इसके चलते अंग्रेजी शराब के दामों में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है. जबकि पिछले साल बियर की कम बिक्री को देखते हुए इस बार बियर के दामों में बढ़ोतरी नहीं बल्कि कमी की जाएगी. इससे की बियर से होने वाले राजस्व में बढ़ोतरी हो सके.
बियर के दाम होंगे कम, देसी में नहीं होगी बढ़ोतरी
नए वित्तीय वर्ष में बियर के दाम 15 से ₹20 प्रति बोतल सस्ता होने की उम्मीद है. क्योंकि 2020 और 21 में बियर की बिक्री प्रभावित रही. जिससे राजस्व में भी कमी मिली है. लाइसेंस फीस में बढ़ोतरी होने के कारण अनुमान लगाया जा रहा था कि देसी शराब के दाम में ₹5 तक की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन अब आबकारी विभाग ने इस संभावना को खारिज कर दिया है. साथ ही देसी शराब की दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की.