उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में लोक निर्माण विभाग में सीनियर स्टॉफ अफसर को अभियंताओं ने पीटा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान - सीनियर स्टॉफ ऑफिसर के साथ मारपीट का मामला

लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय में सीनियर स्टॉफ ऑफिसर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. डिप्लोमा इंजीनियर संघ से जुड़े अभियंताओं ने उनके साथ मारपीट की. मारपीट करने वाले अभियंताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है.

लोक निर्माण विभाग
लोक निर्माण विभाग

By

Published : May 28, 2022, 7:36 AM IST

लखनऊ: राज भवन के सामने स्थित लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय में सीनियर स्टॉफ ऑफिसर शैलेन्द्र कुमार यादव के साथ डिप्लोमा इंजीनियर संघ से जुड़े अभियंताओं ने मारपीट की. इसको लेकर शुक्रवार देर रात हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. मारपीट करने वाले अभियंताओं में अधिकतर वे थे, जिनको डिप्लोमा इंजीनियरिंग की डिग्री अनाधिकृत होने की वजह से डिमोट करके बाबू बना दिया गया.

आरोप है कि अधिकारी से बातचीत के दौरान इन अभियंताओं ने शैलेंद्र कुमार यादव के ऊपर हमला बोल दिया. उनसे जमकर मारपीट की. अभियंताओं के नाम पते अज्ञात हैं. मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दूसरी ओर पहचान के आधार पर लोक निर्माण विभाग में भी विभागीय कार्रवाई शुरू की जा रही है. उन्होंने बताया कि हजारों की संख्या में कर्मचारी इस घटनाक्रम के गवाह हैं. इंजीनियरों ने गुंडागर्दी करके उनकी जमकर पिटाई की है, जिससे उन्हें कई जगह पर चोट भी आई है.

यह भी पढ़ें:लखनऊ के एक मदरसे में अमानवीय व्यवहार, बच्चों को पढ़ने के लिए जंजीरों से बांधा

शैलेन्द्र कुमार यादव ने हजरतगंज थाने में दी गई तहरीर में बताया कि अपनी मांगों को लेकर डिप्लोमा इंजीनियर संघ के करीब डेढ़ सौ इंजीनियर मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंचे थे. जहां वह भी उनसे बातचीत कर रहे थे. अंदर लगभग 25 इंजीनियर थे. बाहर भी बड़ी संख्या में इंजीनियर शोर मचा रहे थे. बातचीत के दौरान 20-25 अभियंताओं ने उन पर हमला बोल दिया. उन्होंने अपने बचाव का प्रयास भी किया, लेकिन फिर भी उनकी जमकर पिटाई की गई. इन लोगों ने गाली-गलौज भी की. इस मामले में शुक्रवार दोपहर से देर शाम तक पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में जमकर हंगामा बना रहा. इसकी वजह से कामकाज बाधित रहा. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात अभियंताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details