लखनऊ:रेलवे प्रशासन ने पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के जगतबेला स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लाॅक किए जाने के कारण 17, 20, 24 और 27 दिसंबर को कुछ गाड़ियों का मार्ग परितर्वन एवं नियंत्रण किया जाएगा.
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
-02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी पूर्वोत्तर रेलवे पर 17, 20, 24 व 27 दिसम्बर को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलायी जायेगी.
-02563 सहरसा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी पूर्वोत्तर रेलवे पर 17, 20, 24 व 27 दिसम्बर को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलायी जायेगी.
इस ट्रेन की रि-शिड्यूलिंग
- गोरखपुर से 20 व 27 दिसम्बर को चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस पुर्निधारित कर गोरखपुर से 90 मिनट विलम्ब से चलायी जायेगी.
इन ट्रेनों का नियंत्रण
-15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 17 व 24 दिसम्बर को वाराणसी मंडल पर 100 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
-15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 17, 20, 24 व 27 दिसम्बर को 20 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
-15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस 17 व 24 दिसम्बर को 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
-12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 17 व 24 दिसम्बर को 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
-15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस 20 व 27 दिसम्बर को वाराणसी मंडल पर 75 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
DRM ने किया जंक्शन का निरीक्षण
पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने मंडल के शााखाधिकारियों के साथ यात्री सुविधाओं के विकास के संबंध में मैलानी जं. ऐशबाग जं. रेलखण्ड के बीच मैलानी, फरधान, गोलागोकरन नाथ एवं लखीमपुर स्टेशनों का निरीक्षण किया. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण के आरंभ में मैलानी जं. स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत बुकिंग कार्यालय, सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज व स्टेशन साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था व दुर्घटना सहायता गाड़ी एवं दुर्घटना चिकित्सा सहायता गाड़ी, रेलवे डीजल इंस्टालेशन, एम.जी. कोचिंग डिपों, एकीकृत रनिंग रूम, आरपीएफ पोस्ट एवं चिकित्सीय स्वास्थ्य यूनिट, रेलवे कालोनी को देखा. इसके बाद मैलानी-बॉकेंगज के बीच मेजर ब्रिज संख्या 246 का निरीक्षण किया.
इसे भी पढे़ं-पिलखुवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहियों से निकला धुआं निकलने पर मची अफरा-तफरी