उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंजीनियर एनडी द्विवेदी चेने गए डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष - इंजीनियर एनडी द्विवेदी चुने गए डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष

लखनऊ में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग का 65 वां अधिवेशन शनिवार को हुआ. संघ के प्रान्तीय अधिवेशन में प्रदेश के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण की गई. इसके बाद निर्विरोध चुनी गई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई. कर्मचारियों ने इंजीनियरों के तबादले में हुए भ्रष्टाचार के संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन भेजा.

लोक निर्माण विभाग का 65 वां अधिवेशन
लोक निर्माण विभाग का 65 वां अधिवेशन

By

Published : Feb 7, 2021, 1:15 PM IST

लखनऊ: डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग का 65 वां अधिवेशन शनिवार को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए हुआ. संघ के प्रान्तीय अधिवेशन में प्रदेश के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण की गई. इसके बाद निर्विरोध चुनी गई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई. संघ के अध्यक्ष पद पर इं. नारेन्द्रधर द्विवेदी (इं. एन.डी. द्विवेदी) को अध्यक्ष चुना गया. वह लगभग 15 वर्षों से विभिन्न पदों का कार्य देख रहे हैं. इसके साथ ही वर्तमान कार्यकारिणी में अतिरिक्त महामंत्री हैं.

लोक निर्माण विभाग का 65 वां अधिवेशन

संगठन चलाना किसी संघर्ष से कम नहीं

इस अवसर पर निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी ने कहा कि संगठन चलाना आसान नहीं होता. आप लोगों को अगर संगठन और अपनी शक्ति को इसी तरह बरकरार रखना है तो इस बात का जरूर ध्यान रखना कि संगठन में जातिपाति, क्षेत्र या भाई भतीजा वाद नहीं आए. उन्होंने कहा कि लोग उनके कार्यकाल के पहले और अंतिम दिन तक का कोई भी समय देख लें, उन्होंने अपने आप को संगठन के लिए लिए तन, मन और धन से समर्पित किया है.

निर्वाचन की घोषणा

संघ भवन के प्रेक्षागृह में आयोजित अधिवेशन में सहायक निर्वाचन अधिकारी इं. एसपी गुप्ता ने निर्वाचन की घोषण की. बताया कि अध्यक्ष पद पर इं. नारेन्द्रधर द्विवेदी (इं. एनडी द्विवेदी), वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. श्रवण कुमार यादव, महामंत्री इं. प्रकाश चन्द्र, उपाध्यक्ष मध्यांचल इं. श्रीयोधन, उपाध्यक्ष पश्चिमांचल इं. पंकज सिह चैहान, उपाध्यक्ष पूर्वांचल इं. चन्द्रजीत यादव, उप महामंत्री मध्यांचल इं. अशोक कुमार सोनी, उप महामंत्री परिचमांचल इं. राजीव कुमार, उप महामंत्री पूर्वाचल इं. चन्द्रप्रताप के निर्वाचित होने की घोषणा की.

ये भी हुए निर्वाचित

मंत्री वित्त इं. उदित भटनागर, मंत्री लेखा प्रथम इं. अनित कुमार, मंत्री लेखा द्वितीय इं. सुनील दत्त, मंत्री जीपीएफ इं. पंकज, मंत्री सिविल इं. रवि कुमार वर्मा, मंत्री विद्युत इं. लवकुश भारती, मंत्री याॅत्रिक इं. के.के. गौतम, मंत्री प्राविधिक इं. चद्रकेश, मंत्री स्नातक इं. रूचि गुप्ता, मंत्री प्रोन्नत प्राप्त अवर अभियंता इं. अक्षय वीर सिंह, मंत्री पेंशन अवशेष इं. ओ.पी. यादव, मंत्री वित्त परिवार सहायता कोष इं. अरविन्द कुमार पोरवाल, मंत्री प्रोन्नत प्राप्त अधिकारी इं. श्याम कृष्ण श्रीवास्तव और मंत्री प्रतिनियुक्ति इं. संतोष कुमार मिश्रा.

सेतु निगम के एमडी का घेराव

राज्य सेतु निगम के एमडी अरविंद श्रीवास्तव के ऊपर अनियमितता का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों ने उनका घेराव किया. कर्मचारियों का आरोप था कि एमडी के स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. कई निर्माण प्रोजेक्ट के बजट में गड़बड़ी की गई है. साथ ही इंजीनियरों के तबादले में भी भ्रष्टाचार किया गया है. कर्मचारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन भी भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details