लखनऊ: ईडी ने सपा विधायक आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम से लगातार दूसरे दिन गुरुवार को 5 घंटे की पूछताछ की थी. जौहर यूनिवर्सिटी में फंडिंग को लेकर और आय के स्रोत के बारे में ईडी के अधिकारियों ने अब्दुल्ला से सवाल किए और बैंक खातों से लेनदेन संबंधित जानकारी भी मांगी गई. ईडी सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान अब्दुल्ला गोल मोल जवाब दे रहे थे. अब शुक्रवार को ईडी ने अब्दुल्ला को नोटिस देकर 11 जुलाई को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है.
ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को अब्दुल्ला को 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इस दौरान अधिकारियों ने 5 घंटे तक अब्दुल्ला से संपत्तियों के निवेश के बारे में भी सवाल किए. लेकिन अब्दुल्ला कोई सही जवाब नहीं दे सके. जिससे ईडी के अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए. जिसके चलते शुक्रवार को उन्हें नोटिस देकर एक बार फिर 11 जुलाई को पूछताछ के लिए ईडी के जोनल ऑफिस बुलाया गया है.
अब्दुल्ला के बाद तंजीम को बुलाया जाएगा
ईडी के अधिकारी ने बताया कि अब्दुल्ला और तंजीम फातिमा को 15 जुलाई से पहले पूछताछ के लिए जोनल ऑफिस बुलाया गया था. हालांकि पहले अब्दुल्ला आजम पूछताछ के लिए पहुंचे थे. अब अब्दुल्ला से पूछताछ पूरी होने के बाद तंजीम फातिमा से पूछताछ की जाएगी. उन्होंने बताया कि आवश्यकता के अनुसार दोनों को आमने-सामने बैठा कर भी पूछताछ की जा सकती है.