लखनऊ :सपा शासनकाल में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसते हुए एक और मुकदमा दर्ज किया है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रजापति पर यह दूसरा मुकदमा दर्ज हुआ है. इससे पहले भी उन पर विजिलेंस के द्वारा आय से 6 गुना अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज किया जा चुका है.
आय से अधिक संपत्ति के मामले में गायत्री प्रजापति पर ईडी ने दर्ज किया एक और केस - गायत्री प्रसाद प्रजापति
प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक और केस दर्ज किया गया है. जल्द ही इस मामले में गायत्री प्रजापति से पूछताछ हो सकती है.
पिछले महीने भी मारा गया था छापा
पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय की टीम के द्वारा गायत्री प्रजापति के आधा दर्जन ठिकानों पर छापा मारकर आय से अधिक संपत्ति के नामी और बेनामी दस्तावेजों का पता चला था. वहीं अब इसमें जांच के बाद आज ईडी के द्वारा प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. ईडी जल्द ही इस मामले में उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है.
जल्द होगी पूछताछ
दिसंबर माह में गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर छापामारी के दौरान 100 से अधिक नामी और बेनामी संपत्तियों का पता चला था. इनमें करीब 56 नामी और 30 से अधिक बेनामी संपत्तियां सामने आई हैं. वहीं इन सब संपत्तियों की जांच के बाद अब जाकर ईडी ने केस दर्ज किया है. ईडी के द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में अब संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई चल रही है. वहीं इस मामले में जल्द ही गायत्री प्रजापति से पूछताछ कर सकती है.