लखनऊ : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने ही पूर्व डायरेक्टर सचिन सावंत के लखनऊ स्थित घर पर छापेमारी की है. सचिन सावंत को गिरफ्तार कर मुंबई ले जाया गया है. यह कार्रवाई डायमंड कंपनी के पांच सौ करोड़ रुपयों के हेराफेरी के मामले में की गई है. बताया जा रहा है कि सचिन सावंत को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक सचिन सावंत के मुंबई स्थित ठिकानों पर ईडी ने मंगलवार को छापेमारी की थी. इसके बाद बुधवार सुबह एजेंसी के अधिकारी राजधानी लखनऊ पहुंचे, जहां उनके आवास में जांच की और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सचिन सावंत पूर्व में ईडी के निदेशक के तौर पर मुंबई में तैनात थे. इस समय सावंत एडिशनल कमिश्नर कस्टम के पद पर तैनात हैं. मुंबई में ईडी में तैनाती के दौरान उन पर डायमंड कंपनी के 500 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने का आरोप लगा था, जिसको लेकर जांच की जा रही थी.