लखनऊःप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को पिछले पांच सालों में खरीदे गए मीटर और ट्रांसफॉर्मर से जुड़ी जानकारी का ब्योरा वेबसाइट पर सार्वजनिक करने के आदेश दिये हैं. ऊर्जा मंत्रालाय की तरफ से यूपीपीसीएल के अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस बाबत दिशा-निर्देश दिए गये हैं.
'बिजली के सामानों के खरीद को करें अपलोड' 'स्टोर्स की जानकारी कराएं उपलब्ध'
ऊर्जा मंत्री ने प्रबंध निदेशकों से कहा है कि मीटर और ट्रांसफार्मर के खरीद व मेंटेनेन्स से जुड़ी जानकारी, जैसे खरीद के मानक, वर्कशॉप में हुए मेंटेनेंस, रिप्लेसमेंट, वर्तमान स्थिति का ब्योरा अपनी वेबसाइट में अपलोड करें. साथ ही स्टोर्स में उपलब्ध सामान का ब्योरा भी वेबसाइट पर सार्वजनिक करने और अपडेट करते रहने के लिए कहा है. ऊर्जा मंत्री ने कहा इससे बुनियादी सुविधाएं बेहतर होंगी. साथ ही व्यवस्था भी पारदर्शी होगी.
यूपीपीसीएल को ऊर्जा मंत्री ने लिखा पत्र 'सही समय पर जारी करें सही बिल'
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकार उपभोक्ता सर्वोपरि की नीति पर कार्य कर रही है. इसलिए उपभोक्ताओं को सही बिल-समय पर जारी करने के निर्देश हैं. जिससे उपभोक्ता तय समय पर भुगतान करें और लाइन लॉस कम करने के अलावा सस्ती और निर्बाध बिजली देने का संकल्प पूरा हो.
योजना के लाभार्थियों की सूची भी करें अपलोड
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के मुताबिक डिस्कॉम्स ऊर्जा विभाग की उपभोक्ता हित की सभी योजनाओं का ब्योरा और योजना के लाभार्थियों की जानकारी भी वेबसाइट पर जरूर डालें.