उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी सरकार के मंत्री ने सीएम योगी को लिखा पत्र, जानिए पूरा मामला

वृंदावन में यमुना तट पर होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों में बरती जा रही लापरवाही देखकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा नाराज हैं. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सीएम योग को पत्र लिखा है. वृंदावन कुंभ 16 फरवरी 2021 से 28 मार्च 2021 तक चलेगा, लेकिन अभी तक इसकी तैयारियां बिल्कुल नहीं शुरू हुई हैं.

By

Published : Nov 17, 2020, 4:19 PM IST

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सीएम योग को पत्र लिखा .
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सीएम योग को पत्र लिखा .

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर काम में ढिलाई की शिकायत कर रहे हैं. वृंदावन में यमुना तट पर होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों में देरी होने पर सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सीएम योगी को पत्र लिखकर जिला प्रशासन और अधिकारियों को निर्देश देने की गुहार लगाई है.

सरकार के प्रवक्ता ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा जिले से आते हैं. अगले साल का कुंभ मेला हरिद्वार में होना है. हरिद्वार में कुंभ से ठीक पहले वृंदावन में भी कुंभ के आयोजन की परंपरा रही है. इसी लिहाज से वृंदावन में कुंभ मेले की तैयारियां होनी हैं, लेकिन अभी भी मेले के आयोजन को लेकर कोई तैयारी नहीं शुरू हुई है.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सीएम योग को पत्र लिखा .

फरवरी-मार्च में होना है कुम्भ मेला
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि आप वृंदावन में कुंभ के आयोजन से अवगत ही हैं. ऐतिहासिक व पर्यटन नगरी मथुरा के वृंदावन में यमुना तट पर परंपरागत रूप से वैष्णव संप्रदाय द्वारा श्री धाम वृंदावन में कुम्भ मेले का आयोजन होता है. हरिद्वार कुंभ के आयोजन से पूर्व वृंदावन में भव्य कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है. यह मेला 16 फरवरी से 28 मार्च 2021 (41 दिन) तक रहेगा. यहां मेले की तैयारियों के संबंध में मौके पर अब तक कोई भौतिक प्रगति नहीं हो पाई है. इससे स्थानीय जनमानस में निराशा एवं आक्रोश व्याप्त है.

अलग से आदेश देने की जरूरत
श्रीकांत शर्मा ने आगे लिखा कि जबकि मेले को विस्तृत एवं भव्य रूप देने के लिए अभी से तैयारी शुरू हो जानी चाहिए थी. जिला प्रशासन को मेले की तैयारी तीव्र गति से करने के लिए अलग से निर्देश देने की आवश्यकता प्रतीत होती है. मुख्यमंत्री से उन्होंने अनुरोध किया है कि इस प्रकरण में जिला प्रशासन, मेला आयोजक, मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ, विकास परिषद और अन्य एजेंसियों को आपस में समन्वय स्थापित कर पर्यटन के दृष्टिगत मेले को विस्तृत एवं भव्य बनाने व समय से कार्य पूर्ण करने के लिए संबंधित को आदेशित करने की आवश्यकता बताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details