लखनऊ: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को शक्ति भवन मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड एवं अन्य वितरण कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस बैठक में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, राजस्व वसूली और उपभोक्ता सेवाओं के सरलीकरण के कार्यों को लेकर समीक्षा की गई.
लखनऊ: ऊर्जा मंत्री ने बुलाई विभागीय बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश - energy minister took a meeting of officials in lucknow
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शक्ति भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रदेश में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, उपभोक्ताओं तक बिलों की उपलब्धता और शिकायतों के निस्तारण की स्थिति को लेकर समीक्षा की.
बैठक लेते ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा.
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश...
- विभाग में इंजीनियरों के सगे संबंधी नहीं ले पाएंगे ठेके, इसके लिए नियम में परिवर्तन के निर्देश दिए गए हैं.
- चैयरमैन से लेकर एसडीओ तक उपकेंद्रों का दौरा करेंगे .
- उपकेंद्र पर ही उपभोक्ता समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं.
- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया के साथ ही अन्य माध्यमों से प्राप्त जन सामान्य की शिकायतों पर त्वरित गति से कार्रवाई की जाए, जिससे विभाग की छवि और बेहतर हो सके.
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ऊर्जा विभाग की सेवाओं व कार्यों में पारदर्शिता लाना सरकार की मंशा है. अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिलों के SE कार्यालय और सभी उपकेंद्रों पर संविदाकर्मियों, मीटर रीडरों की संख्या, उपभोक्ताओं की पूरी सूची और संबंधित क्षेत्र में लगे ट्रांसफॉर्मरों का पूरा विवरण हमेशा उपलब्ध रहे.