उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खरीदी जा रही है महंगी बिजली, जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल करें उपभोक्ता: ऊर्जा मंत्री - ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि शाम छह बजे से सुबह सात बजे तक पूरे प्रदेश को कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति की जाए. सरकार निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर गंभीर है. इसके लिए सभी वितरण कंपनियों और अधिकारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में पूरी सजगता से जुटने के निर्देश दिए गए हैं. सभी डिस्कॉम के एमडी रोजाना बिजली आपूर्ति पर नजर रखें.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा.

By

Published : Oct 13, 2021, 9:54 PM IST

लखनऊःऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया की बिजली खरीद में पूरी पारदर्शिता बरती जाए. पर्व के मौके पर बिजली की कमी न हो इसके लिए विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जनता को कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति करने के लिए पिछले दो दिनों में लगभग 17 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदी गई है. जो कि सामान्य की तुलना में बहुत अधिक है. इसलिए उपभोक्ताओं का भी दायित्व है कि वह विद्युत का बेवजह दुरुपयोग न करते हुए बचत करें.

जरूरत पड़ने पर ही बिजली का उपयोग करें, जिससे पावर कारपोरेशन पर महंगी बिजली खरीद का अतिरिक्त बोझ न पड़े. उन्होंने कहा है कि पिछली सरकारों के मुकाबले वर्तमान में विद्युत आपूर्ति लगभग 10000 मेगावाट अतिरिक्त की जा रही है. इसलिए विपक्ष इस को अनावश्यक रूप से मुद्दा न बनाएं.

उधर विद्युत अभियन्ता संघ के अध्यक्ष वीपी सिंह और महासचिव प्रभात सिंह ने कहा कि हालांकि अभियन्ताओं की न्यायसंगत समस्याओं के समाधान के प्रति प्रबन्धन के उपेक्षापूर्ण रवैये के चलते ऊर्जा निगमों में टकराव का वातावरण बना हुआ है, लेकिन अभियन्ता संघ की केन्द्रीय कार्यकारिणी की आपात बैठक में कार्य बहिष्कार स्थगित करने का निर्णय लिया गया.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बिजली आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा बैठक

उन्होंने बताया कि दुर्गापूर्जा, विजयदशमी, वाल्मीकी जयन्ती, शरदपूर्णिमा जैसे महत्वपूर्ण पर्वों को देखते हुए जनता को बिजली सम्बन्धी कोई तकलीफ न हो, उन्हें निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सके, इसलिए 19 अक्टूबर तक आन्दोलन को स्थगित रखने का फैसला लिया गया. कहा कि वर्तमान में रोशनी के पर्वों पर बिजली संकट में सभी अभियन्ता आन्दोलन के दौरान भी निर्बाध बिजली आपूर्ति एवं ताप विद्युत गृहों से निर्बाध विद्युत उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. ब्रेकडाउन अटेण्ड किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details