लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखऊ में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को कहा कि जिन क्षेत्रों में 15 फीसदी से नीचे लाइन लॉस होगा. उन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को वीआईपी स्टेटस का तमगा दिया जाएगा. इन क्षेत्रों में उपभोक्ताओं की समस्याओं का विभाग के अधिकारी तत्काल समाधान करेंगे, जिससे कि उपभोक्ताओं को वीआईपी होने का एहसास हो सके. उन्होंने कहा कि वीआईपी स्टेटस दिए जाने से संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ता स्टेटस की ओर ध्यान देंगे और इससे बिजली चोरी की घटनाएं कम हो सकेंगी.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों ने 15 फीसदी से कम लाइन लाॅस लाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही शहरी क्षेत्रों में लाइन लाॅस को सिंगल डिजिट में करना है. उन्होंने कहा कि 'लाइन लॉस 15 फीसदी से नीचे लाओ और 24 घंटे बिजली पाओ' महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत इसीलिए की गई है. इस तरह की योजना से लाइन लाॅस कम होने की पूरी उम्मीद है. उपभोक्ता खुद को वीआईपी स्टेटस जरूर देना चाहेंगे. उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति से संबंध किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और उन्हें 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो सकेगी.