लखनऊःयूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुलझाने के लिए दिशा-निर्देश दिए. बैठक के दौरान मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि यूपीपीसीसीएल अध्यक्ष, डिस्कॉम्स के सभी प्रबंध निदेशक व निदेशक फील्ड में निकलें. सभी अधिकारी उपकेंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए जाएं. सभी नोडल अधिकारी अपने अधीन उपकेंद्रों का भौतिक निरीक्षण जरूर कर लें. उपकेंद्रों पर उपभोक्ता शिकायतों का समय से निराकरण हो, इसमें कहीं कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी.
बिलिंग एजेंसियों पर एफआईआर के आदेश
समीक्षा बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री ने यूपीपीसीसीएल अध्यक्ष को बिजली की ट्रिपिंग को लेकर सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आगामी गर्मियों को ध्यान में रखकर यूपीपीसीसीएल अध्यक्ष स्वयं यह सुनिश्चित करा लें कि प्रदेश में ट्रिपिंग न हो. इसके लिए जो भी आधारभूत सुविधाएं या तकनीकी की जरूरत है, उन्हें पूरा कर लिया जाए.
सभी एमडी इसकी अपने स्तर से भी तैयारियां अवश्य करा लें. उन्होंने बिलिंग में होने वाली समस्याओं पर भी नाराजगी जताई. मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि उपभोक्ता को समय से बिल मिले यह कॉर्पोरेशन सुनिश्चित कराए. एजेंसियों से हुए करार का पूरा अनुपालन हो इसकी भी यूपीपीसीसीएल अध्यक्ष अपने स्तर से समीक्षा कर लें. जहां खामियां हैं वहां एजेंसियों के खिलाफ एफआईआर कराएं. उपभोक्ता को बिलिंग सम्बन्धी समस्या हुई तो जवाबदेही तय होगी.
उपकेंद्रों पर लगाए जाएं सीसीटीवी
गुरुवार को ऊजा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने प्रदेश के सभी विद्युत उपकेंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए. ऊर्जा मंत्री ने यूपीपीसीसीएल अध्यक्ष से कहा कि उपभोक्ताओं के हित में उपकेंद्रों की डिजिटल निगरानी जरूरी है.