उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक माह के अंदर स्मार्ट मीटर उपभोक्ता से फीडबैक लें अफसर: ऊर्जा मंत्री - ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अफसरों को एक माह के अंदर स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं से फीडबैक लेने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता की संतुष्टि ही सरकार की संतुष्टि है.

energy minister shrikant sharma
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा .

By

Published : Nov 24, 2020, 2:47 AM IST

लखनऊ :ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को एक माह में हर एक स्मार्ट मीटर उपभोक्ता से व्यक्तिगत संपर्क कर उनकी समस्याओं के निस्तारण व उनका फीडबैक लेने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि पावर कारपोरेशन के साथ ही वितरण कंपनियों के सभी प्रबंध निदेशक अपने स्तर से इसकी नियमित समीक्षा भी करें. ऊर्जा मंत्री ने स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा करने में कठिनाई, अधिक बिल आने व समय से बिल न मिल पाने की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए यह निर्देश दिए.

बिलिंग की शिकायत पर जताई नाराजगी
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि उपभोक्ता की संतुष्टि ही सरकार की संतुष्टि है. उन्होंने बिलिंग की शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ऐसी सभी शिकायतों पर अविलंब कार्रवाई करने के निर्देश दिए. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ता को समय पर सही बिल मिले, यह सुनिश्चित हो. गलत बिलिंग स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में खामी मिलने पर संबंधित बिलिंग एजेंसी के खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई की जाए.

फीडरों की पेट्रोलिंग करें अफसर
ऊर्जा मंत्री ने निर्देशित किया कि उपकेंद्र के स्टाफ के साथ डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक, निदेशक व अन्य अभियंता भी फीडरों की पेट्रोलिंग करें. इस दौरान वे स्थानीय स्तर पर उपभोक्ताओं से संवाद भी करें. उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण सुनिश्चित कराएं. उन्हें सस्ती और निर्बाध बिजली के लिए नियमित बिल भुगतान के लिए प्रेरित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details