लखनऊ : राजधानी समेत उत्तर प्रदेश में बिजली के लिए मचे हाहाकार पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा मंत्री और विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये थे. उन्होंने हरहाल में विद्युत आपूर्ति दुरुस्त करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के सख्त रुख के बाद ऊर्जा मंत्री समेत तमाम बिजली विभाग के अधिकारी शनिवार को बिजली संकट दूर करने के लिए मैदान में उतरे. ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा मध्यांचल विद्युत वितरण निगम मुख्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने अधिकारियों के साथ बिजली की समस्या खत्म करने को लेकर रणनीति तैयार की. ऊर्जा मंत्री का कहना है कि 'पिछले साल जून में जितनी अधिकतम बिजली की मांग थी उससे कई मेगावाट ज्यादा इसी समय डिमांड है. उन्होंने अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति बेहतर करने के निर्देश दिए.'
बिजली संकट दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा अधिकारियों के साथ मंथन करने मध्यांचल कार्यालय पहुंचे. इस मौके पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 'ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण बिजली की मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है. पिछले 10 से 12 वर्षों की बात की जाए तो जो पीक डिमांड होती थी, वह मैक्सिमम 18 से 20000 मेगावाट की हुआ करती थी. पिछले साल वह रिकॉर्ड टूटा था, लेकिन पिछले साल फिर भी 27000 मेगावाट की मांग पार नहीं की थी, लेकिन इस बार गर्मी की शुरुआत से और पिछले कई सप्ताह से 27000 मेगावाट की मांग पार कर चुकी है. वर्तमान में 27,610 मेगावाट की मांग चल रही है. अभी तक यह हमारी पीक डिमांड है. इस सीजन में वह डिमांड 4 घंटे 5 घंटे लगातार मेंटेन हो रही है. मतलब बिजली की खपत बहुत ज्यादा हो रही है. उस बिजली की खपत को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. हमारी बिजली विभाग की टीमें लगातार काम कर रही हैं. जहां तक मध्यांचल की बात है लखनऊ राजधानी क्षेत्र है. मैं पिछले साल भी लगभग इसी समय आया था. समीक्षा की थी. उसके बाद कई सूचनाएं दी गईं. कई निर्देश दिए गए थे. काफी सुधार हुए थे. वर्तमान में एक बार फिर डिमांड बढ़ी है तो फिर से अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह कमियों को दूर करें. सुधार कर बिजली आपूर्ति बेहतर करें.'