लखनऊः ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने गांव और शहर सभी जगह रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति किये जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आंधी और बारिश की वजह से जिन क्षेत्रों में आपूर्ति प्रभावित हुई है, वहां तत्काल मेंटिनेंस के काम में तेजी लाई जाए.
ग्रमीण क्षेत्रों में जहां पोल और तार टूटे हैं, वहां अविलंब आपूर्ति बहाल की जाए. ऊर्जा मंत्री सोमवार को शक्तिभवन से आगरा और अलीगढ़ मंडल के तहत आने वाले क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर लॉकडाउन के दौरान विद्युत आपूर्ति की समीक्षा कर रहे थे.
हर हालत में हो निर्बाध विद्युत आपूर्ति
उन्होंने कहा कि कृषि फीडरों पर दिन में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक 10 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रहे. किसान खेतों की सिंचाई, गेहूं की मड़ाई और अन्य कृषि संबंधी कार्य आसानी से कर सकें. सभी वितरण कंपनियों के प्रबंध निदेशक इसकी विशेष समीक्षा और निगरानी करें. गर्मियों के दृष्टिगत निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए जिलों में पर्याप्त वितरण ट्रांसफार्मर, पोल, तार और अन्य जरूरी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें.
बिना लोकार्पण के चालू किए जाएं विद्युत उपकेंद्र
मंत्री ने कहा कि यह संकट का समय है, ऐसे में उपभोक्ता तक निर्बाध बिजली पहुंचे यही हमारा मुख्य कार्य है. उन्होंने यूपीपीसीएल अध्यक्ष को इसकी जनपदवार समीक्षा करने के निर्देश दिए. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि निर्बाध आपूर्ति के लिए यह जरूरी है कि जो उपकेंद्र बनकर तैयार हो गए हैं, उन्हें तत्काल शुरू करवा दिया जाए. इसके लिए लोकार्पण की प्रतीक्षा न की जाए.