उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री ने यूपी में बिजली ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाए जाने पर जोर दिया - uppcl

ऊर्जा मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने शक्तिभवन से सभी बिजली वितरण कंपनियों के निदेशक मंडल से वीडियो कॉन्फ्रेंस कर बातचीत की. उन्होंने कहा कि गर्मी बढ़ रही है ऐसे में बिजली का उपभोग व लोड भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है इसलिए जहां आवश्यक है ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाए. साथ ही सभी जनपदों में कोरोना के बचाव संबंधी एहतियात का व्यक्तिगत स्तर पर पालन करना सुनिश्चित करें.

ऊर्जा मंत्री ने यूपी में बिजली ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाए जाने पर जोर दिया
ऊर्जा मंत्री ने यूपी में बिजली ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाए जाने पर जोर दिया

By

Published : Apr 21, 2020, 6:10 PM IST

लखनऊः ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने शक्तिभवन से सभी वितरण कंपनियों के निदेशक मंडल से वीडियो कॉन्फ्रेंस कर बातचीत की. उन्होंने कहा कि गर्मी बढ़ रही है ऐसे में बिजली का उपभोग व लोड भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है इसलिए जहां आवश्यक है ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाई जाए. जिन जिलों में सौभाग्य का काम अधूरा है उसे स्थानीय मजदूरों को लगाकर पूरा कराया जाए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व मेडिकल प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाए. साथ ही सभी जनपदों में कोरोना के बचाव संबंधी एहतियात का व्यक्तिगत स्तर पर पालन करना सुनिश्चित करें. कर्मिकों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए.

ऊर्जा मंत्री ने यूपी में बिजली ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाए जाने पर जोर दिया

उन्होंने निर्देशित किया कि सभी बिलिंग केंद्र समय से खोले जाएं और आने वाले उपभोक्ताओं को संतुष्ट करने का काम प्राथमिकता में होना चाहिए. उन्होंने अध्यक्ष यूपीपीसीएल को निर्देश दिया कि उपभोक्ता संबंधी शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए. सोशल मीडिया और 1912 की शिकायतों का तेजी से निस्तारण तेजी किया जाए. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि वह जनपदों में गर्मियों में निर्बाध आपूर्ति के लिए किए जाने वाले काम, सौभाग्य योजना व उपभोक्ता समस्याओं के निस्तारण पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा करेंगे. प्रथम चरण में गोंडा, सहारनपुर, गोरखपुर व कानपुर मंडल शामिल हैं.

ऊर्जा मंत्री ने यूपी में बिजली ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाए जाने पर जोर दिया

कांफ्रेंसिंग के समय जनप्रतिनिधियों से भी वह स्वयं बात करेंगे. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संबंधी समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी. ऊर्जा विभाग ने लॉक डाउन-1 में बहुत ही अच्छा काम किया है, आम लोग इसकी प्रशंसा भी कर रहे हैं. जिस प्रकार उन्होंने उपभोक्ता सेवा की दिशा में अपना बेहतर प्रदर्शन किया था उसे लॉकडाउन-2 में और बेहतर करते हुए जन अपेक्षाओं पर खरा उतरना है









ABOUT THE AUTHOR

...view details