उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मीटर तेज चलने की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश में बिजली से संबंधित शिकायतों को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपनी शिकायत 1912 पर दर्ज कराएं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यूपीपीसीएल कर्मचारी कनेक्शन काटने के बजाए उपभोक्ता को बिल भरने के लिए प्रेरित करें.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

By

Published : Nov 20, 2020, 8:15 PM IST

लखनऊः प्रदेश में लगातार बिजली के मीटर तेज चलने की शिकायतें बढ़ रही हैं, जिन्हें ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गंभीरता से लिया है. इस संबंध में ऊर्जा मंत्री ने यूपीपीसीएल अध्यक्ष को भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि वे स्वयं मीटरों के तेज चलने की शिकायतों की मॉनिटरिंग करें.

1912 पर दर्ज कराएं शिकायत
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मीटर से संबंधित आ रहीं शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उपभोक्ताओं से अपील की कि मीटर तेज चलने/जम्प करने से संबंधित शिकायत 1912 पर दर्ज कराएं. इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसी शिकायतों पर तत्काल दूसरी कंपनी का मीटर लगाएं. बता दें कि गांवों के लिए भी ऊर्जा विभाग विशेष अभियान चला रहा है.

दी जाएगी निर्बाध बिजली
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में जहां भी लाइन लॉस 15% से कम होगा ऐसे फीडरों को निर्बाध बिजली दी जाएगी. इन क्षेत्रों के उपभोक्ता वीआईपी होंगे. यहां न केवल ट्रांसफार्मरों की क्षमता 40 फीसदी तक बढ़ाई जाएगी, साथ ही जर्जर तारों को भी अविलंब बदला जाएगा. प्रदेश के विद्युत उपभोक्ता इस प्रतिस्पर्धा में शामिल हों और अपने क्षेत्र को वीआईपी बनाएं. इसके लिए केवल समय पर बिल जमा करना होगा और चोरी रोकने के अभियान में सहयोग करना होगा. उन्होंने कहा कि हमने सहूलियत के लिए किस्तों में भी बिल जमा करने का अवसर दिया है.

उपभोक्ताओं को करें प्रेरित
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली कनेक्शन काटना कोई विकल्प नहीं है, डिस्कनेक्शन के बजाय अधिकारी बकाएदारों के दरवाजे पर नॉक करें. उपभोक्ता भी सस्ती बिजली के लिए समय से बिल का भुगतान सुनिश्चित करें. उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कर्मचारियों को तीन महीने तक के बकायेदारों के घर डिस्कनेक्शन करने के बजाये उन्हें बिल जमा करने के लिए प्रेरित करें. ग्रामीण क्षेत्रों में 75 फीसदी और शहर में 30 फीसदी उपभोक्ताओं का बिल भुगतान न करना सस्ती व निर्बाध बिजली देने की राह में सबसे बड़ी बाधा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details