लखनऊः ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है. उन्होंने बिजली चोरों के खिलाफ सघन अभियान चलाये जाने की बात कही है. बकायेदारों से राजस्व की वसूली की जाए. बिजली विभाग के हर महीने में होने वाले 80 करोड़ रुपये के घाटे को हर हाल में 10 करोड़ कम करें. यानी 70 करोड़ के घाटे पर लाएं.
ऊर्जा मंत्री के सख्त निर्देश के बाद बिजली विभाग के अधिकारी एसी कमरों को छोड़कर मैदान में अभियान चलाने उतरे तो चेकिंग अभियान का नतीजा भी सामने आने लगा. लगातार बड़ी संख्या में बिजली चोर अधिकारियों के कांबिंग अभियान में बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़े जा रहे हैं. बुधवार को भी बिजली विभाग के अधिकारियों ने कांबिंग अभियान चलाया और इस दौरान कई बिजली चोरों को धर दबोचा. कई के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है.
लखनऊ विद्युत संपूर्ति प्रशासन (लेसा) ने बुधवार को शहर के विभिन्न इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के दौरान इंदिरानगर ए-ब्लॉक निवासी राजेश शुक्ला घरेलू कनेक्शन से 23 किलोवाट कॉमर्शियल बिजली इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया. इसके अलावा एक परिसर में बिजली चोरी पकड़ी गई.
मोहनलालगंज के अधिशासी अभियंता आरएन वर्मा ने बताया कि नगराम, कलंदरखेड़ा, उतरांवा में छह लोग बिजली चोरी में पकड़े गए. इसके अलावा राजाजीपुरम में छह बिजली चोर और ऐशबाग में पांच उपभोक्ता बिजली चोरी करते धरे गये. इन बिजली उपभोक्ताओं का दिखावे के लिए कनेक्शन तो एक से दो किलोवाट का था. लेकिन ये आराम से चोरी की बिजली से अपने घरों को रोशन कर रहे थे और गर्मी में एयर कंडीशन का लुत्फ उठा रहे थे. ऐशबाग उपखंड के तहत कुल 13 लोगों को बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली चोरी करते पकड़ा है. इनमें से ज्यादातर पोल से कटिया लगाकर बिजली चोरी करते पकड़े गये. इन पर धारा 135 के तहत कार्रवाई की गई.
इसे पढ़ें- एंटी पावर थेफ्ट थानों में FIR के बोझ तले विवेचक, विभाग ने पुलिस मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव
अमीनाबाद में गुरुवार को 750 केवीए यूको बैंक ट्रांसफार्मर के अनुरक्षण एवं 750 केवीए मार्केट ट्रांसफॉर्मर की एलटी लाइन को 1 हजार केवीए ट्रांसफॉर्मर पर स्थानांतरित किया जाएगा. इसके चलते मोहन मार्केट, सालोमन रोड, काका मार्केट, हनुमान मंदिर रोड, गुईन रोड, नजीराबाद और बाजार झाऊलाल की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक बाधित रहेगी.