लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अतिक्रमण के खिलाफ तेजी से कार्रवाई कर रही है. सरकार ने अब तालाबों पर कब्जों को पूरी तरह से मुक्त कराने की बड़ी प्लानिंग की है. शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, 'तालाबों को कब्जे से मुक्त कराने के लिए बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाएगी. राजस्व अभिलेखों में जितने भी तालाब दर्ज हैं, उन्हें मुक्त कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन भी किया जाएगा और अभिलेखों के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद तालाबों को संरक्षित करने और संवारने का काम होगा.'
राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 'कुछ समय पहले तालाब, पोखरों को अतिक्रमण मुक्त किये जाने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं. तालाब, पोखरों और झीलों की घटती संख्या और उन पर अतिक्रमण कब्जे की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री ने एक्शन प्लान बनाने के दिशा-निर्देश अफसरों को दिए हैं. मुख्यमंत्री ने तालाब और पोखरों को अतिक्रमण मुक्त करने और दोबारा अतिक्रमण न होने देने को लेकर कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है, साथ ही अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी प्रावधान करने को कहा गया है. इसके मद्देनजर राजस्व विभाग ने पूरी कार्ययोजना तैयार की है. आने वाले कुछ समय मे बड़े स्तर पर तालाब, पोखर और झीलों को कब्जे से मुक्त करने का व्यापक अभियान चलाया जाएगा.'