लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के आदेशानुसार राजधानी के अस्पतालों के पास अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाए जा रहा है. अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासनिक अधिकारी, एलडीए अधिकारी और भारी पुलिस बल की टीम गठित की गई है.
अस्पतालों के मेन गेट और उसके आस-पास अतिक्रमण होने की वजह से एंबुलेंस और वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानियां होती थी. इसके संबंध में एक याचिका अदालत में दायर की गई थी. मामले का संज्ञान लेते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने अस्पतालों के आस-पास अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया था, जिसके बाद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट अजय कुमार राय, लखनऊ विकास प्राधिकरण अधिकारी प्रशांत मिश्रा और सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा.