लखनऊ:राजधानी में पहली बार डिफेंस एक्सपो का आयोजन हो रहा है. इस बीच पूरी दुनिया से लोग अतिथि के रूप में राजधानी में पधारेंगे. इस आयोजन को ध्यान में रखते हुए, नगर निगम ने बड़े-बड़े चौराहों और सड़कों के पास से अतिक्रमण हटाकर कार्रवाई की है, जिससे आने वाले अतिथियों को कोई परेशानी न हो.
लखनऊ: डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम के मद्देनजर चौराहों से हटाया अतिक्रमण - Defensexpo program will run from february 4 to february 9
राजधानी में डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम के मद्देनजर बड़े-बड़े चौराहों और सड़कों से अतिक्रमण हटाकर कार्रवाई की गई. नगर निगम अतिक्रमण हटने से उम्मीद करता है कि यातायात व्यवस्था शुगम रहेगी.
4 फरवरी से 9 फरवरी तक डिफेंस एक्सपो
अपर नगर आयुक्त राकेश यादव और जोनल अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव ने अलीगंज पुलिस और पीएसी के सहयोग से अतिक्रमण को हटाया. इस बीच तमाम लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन समझाने के बाद लोगों ने विरोध करना बंद कर दिया. डिफेंस एक्सपो का आयोजन लखनऊ में 4 फरवरी से 9 फरवरी तक रहेगा. राकेश यादव ने उम्मीद जताई है कि जब बाहर से आने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी तो हमारे देश का वैश्विक स्तर पर अच्छा मैसेज आएगा.
इसे भी पढ़ें:सहारनपुर: कोरोना वायरस का खौफ, चीन से भारत लौटा मेडिकल का छात्र