लखनऊ:आलमबाग इंटरनेशनल बस अड्डे के सामने लोक निर्माण विभाग की जमीन पर शालीमार बिल्डर ने अतिक्रमण कर रखा था. इसको पुलिस बल और लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों की मौजूदगी में हटाया गया. लखनऊ की नामचीन कंपनी शालीमार बिल्डर ने लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अतिक्रमण किया था. आलमबाग इंटरनेशनल बस अड्डे का ठेका भी शालीमार कंपनी को मिला हुआ है.
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने शालीमार कंपनी को इससे पहले अतिक्रमण हटाने के लिए दो बार नोटिस भेजा था. नोटिस के बावजूद भी शालीमार कंपनी ने अतिक्रमण नहीं हटाया था.
लोक निर्माण विभाग की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण - encroachment in lucknow
आलमबाग इंटरनेशनल बस अड्डे के सामने लोक निर्माण विभाग की जमीन पर शालीमार बिल्डर ने अतिक्रमण कर रखा था. इसको पुलिस बल और लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों की मौजूदगी में हटाया गया.
अतिक्रमण हटाया.
पढ़ें: अनाधिकृत पार्किंग बन रही ट्रैफिक के लिए मुसीबत
आलमबाग इंटरनेशनल बस अड्डे के सामने की फुटपाथ पर शालीमार बिल्डर ने दीवार उठा दी थी. इसकी वजह से लोक निर्माण विभाग ने उसको नोटिस भेजा था. नोटिस के बावजूद शालीमार कंपनी ने उस पर ध्यान नहीं दिया. आज पुलिस बल और लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों की मौजूदगी में दीवार को गिरा दिया गया.