लखनऊ :राजधानी में तालाबों को पिकनिक स्पॉट बनाया जाएगा. इसके लिए मंडलायुक्त ने शुक्रवार को बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. मंडलायुक्त ने बैठक में निर्देश दिए हैं कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है. उन्हें चिन्हित कर जल्द से जल मुक्त कराया जाए.
मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में शुक्रवार को तालाबों के संरक्षण व सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर बैठक हुई. बैठक में उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण व अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मंडलायुक्त ने कहा कि जमीन संबंधित सभी विवादों को सूचीबद्ध करके जल्द से जल्द निस्तारण करें. इसके अलावा प्राकृतिक जल स्रोत तालाब, जलाशय को चिन्हित करते हुए उन्हें पुनः पुनर्जीवित किया जाए. अब तक 361 तालाबों का सर्वे कराकर नगर निगम ने अपने कब्जे में लेकर उनका जीर्णोद्धार किया जा रहा है. मंडलायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि शहर में कुछ ऐसे तालाबों को चिन्हित कर उन तालाबों को पिकनिक स्पॉट के तहत विकसित किया जाए.