उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा, रोहतास बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई होगी - रोहतास बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई

लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा (Encroachment on Lucknow Development Authority land) करने का मामला सामने आया है. इस मामले में रोहतास बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई (Action against Rohtas builder) की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 7:59 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण के अफसरों के शारदा नगर व कानपुर रोड योजना निरीक्षण के दौरान रश्मि लोक व रतन लोक अपार्टमेंट में फिनिशिंग व मेन्टेनेंस के कार्य में लापरवाही मिलने पर उपाध्यक्ष ने मेसर्स एसएसके एवं प्रताप हाईट्स पर 5-5 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया. सम्बंधित अभियंताओं को चेतावनी देते हुए एक माह के अंदर व्यवस्था सुचारू करने का अल्टीमेटम दिया है. निरीक्षण के दौरान देखा गया कि रोहतास बिल्डर ने लखनऊ विकास प्राधिकरण की 21 करोड़ रुपये की भूमि पर अवैध कब्जा किया है. प्राधिकरण ने कब्जा हटवाकर इस भूमि पर अपना अपार्टमेंट बनाने का ऐलान (Action against Rohtas builder) किया है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे

लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा (Encroachment on Lucknow Development Authority land) के लेकर एलडीए उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने निर्देशित किया कि रश्मि लोक अपार्टमेंट में पार्किंग के पास खाली भूमि पर क्लब हाउस का निर्माण कराया जाए. वहीं, रतन लोक अपार्टमेंट में अधूरे बने क्लब हाउस को एक माह के अंदर सभी सुविधाओं के साथ पूर्ण कराया जाए. निरीक्षण में पाया गया कि रतन लोक अपार्टमेंट के ले-आउट में शामिल भूमि के एक हिस्से में अतिक्रमण के कारण एक ब्लाॅक का निर्माण नहीं हो सका है, साथ ही बेसमेंट पार्किंग के निकास की उपयुक्त व्यवस्था नहीं हो पा रही है.

रश्मि लोक अपार्टमेंट में पार्किंग के पास खाली भूमि पर क्लब हाउस का निर्माण होगा

इस पर उपाध्यक्ष ने शनिवार तक कार्ययोजना बनाकर अतिक्रमण को ध्वस्त करने के निर्देश दिये. भूखण्डों पर अवैध डेयरियां तथा सड़क किनारे फुटपाथ पर झुग्गी-झोपड़ी व कबाड़ आदि अतिक्रमण पाये गये. इस पर उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाए तथा अवैध डेयरियों को हटाने के लिए नगर निगम को पत्र प्रेषित किया जाए.

रोहतास बिल्डर्स द्वारा निर्मित हैम्पटन कोर्ट अपार्टमेंट के निकट प्राधिकरण की लगभग 3500 वर्गमीटर अर्जित भूमि को अवैध तरीके से घेरकर अतिक्रमण/कब्जे कर लिये गये हैं. भूमि की कीमत लगभग 21 करोड़ रूपये है. इस पर उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि जल्द से जल्द अभियान चलाकर भूमि को खाली कराया जाए तथा यहां ग्रुप हाउसिंग के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कराया जाए.

लखनऊ विकास प्राधिकरण की 21 करोड़ रुपये की जमीन पर कब्जा किया

इसके बाद उपाध्यक्ष ने कानपुर रोड योजना के सेक्टर-बी में फीनिक्स माॅल के निकट स्थित प्राधिकरण की अर्जित भूमि का निरीक्षण किया. इसमें पाया गया कि उक्त भूमि पार्किंग के लिए आरक्षित है, जिस पर अज्ञात लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके बाउन्ड्रीवाॅल का निर्माण करा लिया गया है. इस पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए सम्बंधित अवर अभियंता को प्रतिकूल प्रवृष्टि दी और जल्द से जल्द अवैध कब्जा खाली कराने को कहा.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्यमियों से क्यों कहा- उत्पादों की गुणवत्ता से समझौता न करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details