लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण के अफसरों के शारदा नगर व कानपुर रोड योजना निरीक्षण के दौरान रश्मि लोक व रतन लोक अपार्टमेंट में फिनिशिंग व मेन्टेनेंस के कार्य में लापरवाही मिलने पर उपाध्यक्ष ने मेसर्स एसएसके एवं प्रताप हाईट्स पर 5-5 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया. सम्बंधित अभियंताओं को चेतावनी देते हुए एक माह के अंदर व्यवस्था सुचारू करने का अल्टीमेटम दिया है. निरीक्षण के दौरान देखा गया कि रोहतास बिल्डर ने लखनऊ विकास प्राधिकरण की 21 करोड़ रुपये की भूमि पर अवैध कब्जा किया है. प्राधिकरण ने कब्जा हटवाकर इस भूमि पर अपना अपार्टमेंट बनाने का ऐलान (Action against Rohtas builder) किया है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा (Encroachment on Lucknow Development Authority land) के लेकर एलडीए उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने निर्देशित किया कि रश्मि लोक अपार्टमेंट में पार्किंग के पास खाली भूमि पर क्लब हाउस का निर्माण कराया जाए. वहीं, रतन लोक अपार्टमेंट में अधूरे बने क्लब हाउस को एक माह के अंदर सभी सुविधाओं के साथ पूर्ण कराया जाए. निरीक्षण में पाया गया कि रतन लोक अपार्टमेंट के ले-आउट में शामिल भूमि के एक हिस्से में अतिक्रमण के कारण एक ब्लाॅक का निर्माण नहीं हो सका है, साथ ही बेसमेंट पार्किंग के निकास की उपयुक्त व्यवस्था नहीं हो पा रही है.
इस पर उपाध्यक्ष ने शनिवार तक कार्ययोजना बनाकर अतिक्रमण को ध्वस्त करने के निर्देश दिये. भूखण्डों पर अवैध डेयरियां तथा सड़क किनारे फुटपाथ पर झुग्गी-झोपड़ी व कबाड़ आदि अतिक्रमण पाये गये. इस पर उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाए तथा अवैध डेयरियों को हटाने के लिए नगर निगम को पत्र प्रेषित किया जाए.