महिलाओं को अवैध शराब करोबार से दूरी बनाने के लिए किया प्रोत्साहित
राजधानी लखनऊ में अवैध शराब कारोबार में संलिप्त रहीं महिलाओं को इस धंधे से दूरी बनाने व सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया गया. मिशन शक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई.
लखनऊःराजधानी केकोतवाली मलिहाबाद में मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम आयोजित कर अवैध शराब कारोबार में संलिप्त रहीं महिलाओं को इस धंधे से दूरी बनाने व सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया गया. जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में तहसीलदार शम्भू शरण ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार छोड़कर सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर जीवनयापन करें. उन्होंने कहा कि श्रमिक कार्ड, जॉब कार्ड बनवाकर रोजगार प्राप्त कर सकती हैं. अगर बेटी शादी के लायक है तो खंड विकास पर होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में पंजीकरण कराएं या घर पर शादी करना हो तो ऑनलाइन कराकर 20 हजार की सहायता राशि प्राप्त कर सकती हैं.
समूह बनाकर स्वावलंबी बने महिलाएं
बीडीओ संस्कृता मिश्रा ने अवैध शराब के कारोबार में जेल जा चुकीं या आरोपित रहीं क्षेत्र महिलाओं से कहा कि सरकार कई प्रकार के रोजगार और महिलाओं के उत्थान के लिए योजनाएं चला रही है. दर्जनों गांवों में महिलाएं समूह बनाकर सबल हो रही है. तब ऐसी क्या मजबूरी है कि इस गैर कानूनी काम मे शामिल हों. जब शराब बनाते हुए पकड़ी जाती हैं तब कानूनी प्रक्रिया झेलने के साथ अपमान भी होता है. इस पर महिलाओं ने कहा कि वह मजबूरी में इस काम मे लिप्त थीं. उनके पास रोजगार का कोई दूसरा साधन नहीं है, लेकिन अब सरकार जब रोजगार व अन्य योजनाएं दे रही है तब इस काम से पूरी तरह दूरी बना लेंगी.
महिलाओं को सम्मानजनक जीवन देने की कोशिश
सीओ योगेंद्र सिंह ने बताया क्षेत्रभर में अपराध से जुड़ी महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य को मिशन शक्ति के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जल्द ही माल थाने पर भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. अवैध शराब के कारोबार में लिप्त रहीं महिलाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाकर सम्मानजनक जीवन देने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है.