उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए 20 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

राजधानी लखनऊ में सेवायोजन कार्यालय की तरफ से तृतीय श्रेणी वर्ग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को एक अप्रैल से एक वर्षीय नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को 20 मार्च तक अपना आवेदन सेवायोजन कार्यलाय में जमा करना होगा.

Employment office Lucknow
Employment office Lucknow

By

Published : Mar 3, 2021, 2:03 AM IST

लखनऊ: प्रदेश में तृतीय श्रेणी वर्ग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक अप्रैल से प्रारंभ होने वाले एक वर्षीय नि:शुल्क प्रशिक्षण में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 20 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटर पास (हाई स्कूल में अंग्रेजी विषय के साथ) और आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदन पत्र का फॉर्मेट कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर देखा जा सकता है.

प्रतियोगी परीक्षाओं की कराई जाती है तैयारी

सहायक निदेशक सेवायोजन लखनऊ मंडल अरशद अली ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए एक अप्रैल से एक वर्षीय नि:शुल्क प्रशिक्षण की शुरुआत की जा रही है. इस नि:शुल्क प्रशिक्षण में अभ्यर्थियों को तृतीय श्रेणी वर्ग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कराई जाती हैं. उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को कार्यालय के कमरा नंबर 8 में आवेदन पत्र जमा करना होगा.

23 और 24 मार्च को होगा साक्षात्कार

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 23 मार्च को सुबह 11:00 बजे से और अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 24 मार्च को सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षिक योग्यताओं, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की स्वप्रमाणित छाया प्रति के साथ-साथ अपनी एक फोटो लगानी होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को कोई भी शुल्क देय नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details