उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

21 जुलाई को राजधानी में लगेगा रोजगार मेला, प्रतिष्ठित कंपनियां देंगी युवाओं को नौकरी - Job Fair in Aligaj

लखनऊ में युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से 21 जुलाई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में रोजगार मेला आयोजित होगा.

etv bharat
रोजगार मेला

By

Published : Jul 19, 2022, 6:51 PM IST

लखनऊ : राजधानी में रोजगार मिशन योजना के अंतर्गत 21 जुलाई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इसमें 8वीं पास से लेकर कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. 12 प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि मेले में उपस्थित रहकर युवाओं का चयन करेंगे.

ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने बताया कि जो 8वीं पास अभ्यर्थी के अलावा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास युवा भी भी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते हैं. इतना ही नहीं आईटीआई और डिप्लोमाधारियों को भी यहां रोजगार के अवसर मिलेंगे. यहीं नहीं जो भी अभ्यर्थी कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, वह भी रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- बाल-बाल बचे पिता-पुत्र, सीसीटीवी में कैद घटना का देखें वीडियो

वहीं, प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी का कहना है कि आने वाली 12 प्रतिष्ठित कंपनियों में 7700 से 22000 रुपये तक के वेतन पर नौकरी के अवसर उपलब्ध होंगे. रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों को 21 जुलाई को सुबह दस बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज पहुंचना होगा. इस दौरान अभ्यर्थियों को अपने साथ दो प्रतियों में बायोडाटा और उसके साथ शैक्षिक योग्यता/तकनीकी योग्यता की छायाप्रति और आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर लाना होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details