लखनऊ : राजधानी में रोजगार मिशन योजना के अंतर्गत 21 जुलाई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इसमें 8वीं पास से लेकर कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. 12 प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि मेले में उपस्थित रहकर युवाओं का चयन करेंगे.
ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने बताया कि जो 8वीं पास अभ्यर्थी के अलावा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास युवा भी भी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते हैं. इतना ही नहीं आईटीआई और डिप्लोमाधारियों को भी यहां रोजगार के अवसर मिलेंगे. यहीं नहीं जो भी अभ्यर्थी कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, वह भी रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं.