उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Employment Fair : 73 कंपनी देंगी 10 हजार से अधिक रोजगार, आईटीआई अलीगंज में लगेगा रोज़गार मेला - आईटीआई अलीगंज

लखनऊ स्थित तीन अक्टूबर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI Aliganj) में रोजगार मेले (Employment Fair) का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में 73 कंपनियां कुल 10,039 पदों पर अभ्यर्थियों को रोजगार का ऑफर देंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 3:56 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया करने के लिए लगातार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन (Employment Fair) किया जा रहा है. इसी कड़ी में आगामी 3 अक्टूबर को आईटीआई अलीगंज में रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है. आईटीआई अलीगंज के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि 'तीन अक्टूबर परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है. इस मेले में देश प्रदेश की विभिन्न सेक्टर की 73 कंपनियां कुल 10,039 पदों पर अभ्यर्थियों को रोजगार का ऑफर देंगी.'



आठ हजार से 45 हजार रुपये प्रति माह का जॉब ऑफर :प्रिंसिपल राजकुमार यादव ने बताया कि 'इस जॉब फेयर में आने वाली कंपनियां अभ्यर्थियों को आठ हजार से लेकर 45 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन पर नौकरियों का ऑफर देंगी. इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को तीन अक्टूबर की सुबह 10 बजे से पहले अपने सभी सेक्टर डॉक्यूमेंट व बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा.'

आईटीआई अलीगंज में लगेगा रोज़गार मेला

ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट आफिसर एमए खां ने बताया कि 'इस जॉब फेयर में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, कौशल विकास प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, स्नातक, बीटेक, बीबीए, बीसीए, एमबीए पास अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. जॉब फेयर में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने योग्यता के अनुसार, जॉब फेयर में आई कंपनियों की लिस्ट बनाकर वहां पर अलग-अलग अप्लाई भी कर सकते हैं. इसके अलावा सभी अभ्यर्थियों के पर्ची को लेकर उसे सभी कंपनियों के साथ शेयर भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जॉब फेयर में कई कंपनियां ऑन द स्पॉट अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेकर उन्हें वहीं पर ऑफर लेटर भी देंगी.'

यह कंपनियां प्रमुख कंपनी ऑफर करेंगी जॉब्स :टाटा मोटर्स लि. लखनऊ, हीरो मोटोकॉर्प लि, फुरुकावा मिंडा इलेक्ट्रिक प्रा. लि., जय भारत मारुती, अहमदाबाद, लावा इंटरनेशनल लि., याजाकी इंडिया लि., हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., स्विगी जोमैटो, लखनऊ, सीएनएच इंडस्ट्रियल प्रा. लि., मिकी फोन प्रा. लि., अल्फासाइन टेक्नोलॉजी प्रा. लि., साई ऑटो कंपोनेंट्स प्रा. लि., ईपीएल लि., गुजरात, रॉकमैन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, लुधियाना, इंड-स्फिंक्स लिमिटेड, लुधियाना, माइक्रोमैक्स मोबाइल (भगवती प्रोडक्ट्स लि.), भिवाड़ी, एयरटेल लि., लखनऊ, सारथी मोटर्स लि., लखनऊ, आलसेक टेक्नोलॉजी लि., सहाना क्लोथिंग, तिरुपुर, पेटीएम प्रा. लि., रेडिएंट पॉलिमर्स प्रा. लि., अहमदाबाद, सम्वर्धन मोथरसन ऑटो कंपोनेंट्स, एलआरपी कैप्टिवेटर्स प्रा. लि., यूके.बी. इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लि., अमेजन, अहमदाबाद, स्टाफ एवं टेक्नोलॉजी प्रा. लि., श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस, लखनऊ, गोकुलदास एक्सपोर्ट्स लि., वेलस्पन इंडिया प्रा. लि.

यह भी पढ़ें : Meerut employment fair : नौकरियां पाकर सैकड़ों बेटियों के खिले चेहरे, योगी सरकार का जताया आभार

यह भी पढ़ें : Rozgar Mela: नौकरी ढूंढ रही हैं तो यहां करें कोशिश, हुनरमंद युवतियों के लिए रोजगार मेला लगेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details