लखनऊ : उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया करने के लिए लगातार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन (Employment Fair) किया जा रहा है. इसी कड़ी में आगामी 3 अक्टूबर को आईटीआई अलीगंज में रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है. आईटीआई अलीगंज के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि 'तीन अक्टूबर परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है. इस मेले में देश प्रदेश की विभिन्न सेक्टर की 73 कंपनियां कुल 10,039 पदों पर अभ्यर्थियों को रोजगार का ऑफर देंगी.'
आठ हजार से 45 हजार रुपये प्रति माह का जॉब ऑफर :प्रिंसिपल राजकुमार यादव ने बताया कि 'इस जॉब फेयर में आने वाली कंपनियां अभ्यर्थियों को आठ हजार से लेकर 45 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन पर नौकरियों का ऑफर देंगी. इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को तीन अक्टूबर की सुबह 10 बजे से पहले अपने सभी सेक्टर डॉक्यूमेंट व बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा.'
ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट आफिसर एमए खां ने बताया कि 'इस जॉब फेयर में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, कौशल विकास प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, स्नातक, बीटेक, बीबीए, बीसीए, एमबीए पास अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. जॉब फेयर में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने योग्यता के अनुसार, जॉब फेयर में आई कंपनियों की लिस्ट बनाकर वहां पर अलग-अलग अप्लाई भी कर सकते हैं. इसके अलावा सभी अभ्यर्थियों के पर्ची को लेकर उसे सभी कंपनियों के साथ शेयर भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जॉब फेयर में कई कंपनियां ऑन द स्पॉट अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेकर उन्हें वहीं पर ऑफर लेटर भी देंगी.'