लखनऊ :राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई अलीगंज में 31 अक्टूबर को एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन (Government Industrial Training Institute) विभाग की तरफ से किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में प्रदेश की 21 कंपनियों की तरफ से कुल 2278 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. युवाओं को रोजगार देने आने वाली कंपनियों में ज्यादातर राजधानी में ही जॉब का ऑफर कर रही हैं तो वहीं कुछ कंपनियां पूरे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात व हरियाणा के लिए भी नौकरियां का ऑफर देंगी.
31 अक्टूबर को आ रहीं कंपनियों में सबसे अधिक 315 पदों की वैकेंसी सनबीम ऑटो लिमिटेड, विक्टोरिया ऑटो लिमिटेड, मिलेनियम ऑटो, भूटानी मोटर्स और रिकको लिमिटेड की ओर से निकल गई है. इन सभी पदों के लिए आईटीआई से प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, वहीं 250 पदों की वैकेंसी पेटीएम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से दी जा रही है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं या स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है, वहीं इसके बाद आशी इंडिया ग्लास लिमिटेड की ओर से 200 पदों की वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों के लिए मैकेनिकल प्रोडक्शन एंड ऑटोमोबाइल विषय से डिप्लोमा लेने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. कंपनी की तरफ से 2019 से लेकर अब तक डिप्लोमा लेने वाले अभ्यर्थियों को ही इन पदों के लिए जॉब का ऑफर दिया जाएगा.