लखनऊ: राजधानी के लालबाग स्थित सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मेले का आयोजन केवल अस्थि विकलांग दिव्यांगजन के लिए किया गया था. मेले में साक्षात्कार का आयोजन सुबह 10:30 बजे से शुरू हो गया था.
लखनऊ के सेवायोजन विभाग में रोजगार मेले का आयोजन, दिव्यांगजनों को मिला मौका - सेवायोजन विभाग लखनऊ
लखनऊ के सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मेले में करीब 5 कंपनियों का प्रतिभाग किया जाना था लेकिन, शनिवार को यहां सिर्फ 4 ही कंपनियां प्रतिभाग कर सकीं. इस दौरान 165 से ज्यादा दिव्यांग साक्षात्कार के लिए पहुंचे.
सेवायोजन विभाग
मेले में करीब 5 कंपनियों का प्रतिभाग किया जाना था लेकिन, शनिवार को यहां सिर्फ 4 ही कंपनियां प्रतिभाग कर सकीं. इस दौरान 165 से ज्यादा दिव्यांग साक्षात्कार के लिए पहुंचे. प्रतिभाग करने वाली कंपनियों ने 52 प्रतिभागियों को चयनित किया.
मेले में प्रदेश के कई जिलों से पहुंचे अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क खाने की भी व्यवस्था की गई. इस दौरान सहायक निदेशक अरुण कुमार भारती, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीति चंद्रा समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.