उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मलिहाबाद खंड विकास कार्यालय पर आयोजित हुआ रोजगार मेला - lucknow news

राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद खंड विकास कार्यालय पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया. रोजगार मेले में शिवांगिनी लॉजिस्टिक और पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों ने पात्र और सुयोग्य अभ्यर्थियों का चयन किया.

मलिहाबाद खंड विकास कार्यालय पर आयोजित हुआ रोजगार मेला
मलिहाबाद खंड विकास कार्यालय पर आयोजित हुआ रोजगार मेला

By

Published : Mar 25, 2021, 5:11 PM IST

लखनऊ:प्रदेश सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मलिहाबाद खंड विकास कार्यालय पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें सेवायोजन विभाग और श्रम विभाग के अधिकारियों सहित खंड विकास अधिकारी संस्कृता मिश्रा, नोडल अधिकारी एडीएम आपूर्ति आरडी पांडेय उपस्थित रहे.

रोजगार मेले का आयोजन
मिशन श्रमिक कल्याण के अंतर्गत श्रमिकों के कल्याणार्थ उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाने को लेकर खंड विकास कार्यालय पर एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान शिवांगिनी लॉजिस्टिक और पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों ने मेले में पहुंचकर पात्र और सुयोग्य अभ्यर्थियों का चयन किया.

दर्जनों बेरोजगारों को मिला काम
रोजगार देने की दृष्टि से मेले में कुल 69 अभ्यर्थियों को रोजगार प्राप्त हुआ. इस दौरान युवाओं ने कोविड नियमों का पालन करते हुए मेले में प्रतिभाग किया. खंड विकास अधिकारी संस्कृता मिश्रा ने बताया कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की दृष्टि से इस मेले को आयोजित किया गया है, जिसमें पहुंचे लोगों का चयन किया गया है. समय-समय पर श्रम विभाग और सेवायोजन विभाग द्वारा लोगों को रोजगार देने का कार्य भी किया जा रहा है.

नोडल अधिकारी एडीएम सिविल सप्लाई आरडी पांडेय ने चयनित लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने बताया कि बेरोजगार लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य को लेकर कई विभागों सहित निजी संस्थानों के सहयोग से सरकार के आदेशानुसार रोजगार मेला आयोजित किया गया. मेले में पहुंचे लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया. साथ ही अभ्यर्थियों के परिजनों ने सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे इन कार्यों की काफी सराहना की. मेले में भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र अवस्थी, राजेश लोधी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details