लखनऊ : उत्तर प्रदेश का सेवायोजन विभाग अब फिर से रोजगार मेलों की शुरुआत कर रहा है. कोरोना के चलते रोजगार मेलों का आयोजन बंद कर दिया गया था, लेकिन अब कोरोना के बाद पहली बार ऑनलाइन रोजगार मेला लगाया जा रहा है. लखनऊ में 26 जून को यह रोजगार मेला लगाया जाएगा जो पूरी तरीके से ऑनलाइन होगा. इसमें हाईस्कूल पास बेरोजगार के लिए अवसर होगा. उन्हें घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से मोबाइल पर ही साक्षात्कार करना होगा. लखनऊ के जिला सेवायोजन की तरफ से लगाए जा रहे इस रोजगार मेले में 294 बेरोजगारों का चयन होगा. जिनको 10000 तक वेतन मिलेगा. इसके लिए तीन कंपनियां इस मेले में शामिल हो रही हैं.
राजधानी लखनऊ का जिला सेवायोजन विभाग कोरोना के बाद पहली बार रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है. यह मेला पूरी तरह से ऑनलाइन होगा. जिसमें हाई स्कूल पास बेरोजगारों को अवसर मिलेगा. लोग 25 जून तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं और 26 जून को सुबह 10:00 बजे से वर्चुअल रोजगार मेले में 3 कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं. जो 294 बेरोजगारों का चयन करेंगीं. वहीं चयन होने वाले बेरोजगारों को जहां रोजगार मिलेगा तो आकर्षक वेतन भी कंपनियों के द्वारा दिया जाएगा.