लखनऊ:यूपी विधानसभा में भीड़ इकट्ठा ना हो, इसके लिए को तीन मई तक रोस्टर प्रणाली लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है. इस रोस्टर के हिसाब से सभी विशेष सचिव और संयुक्त सचिव कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. समस्त विभागों के कार्यालयों के प्रभारी और अधिकारी इस प्रकार व्यवस्था करेंगे कि प्रत्येक दिन कार्यालयों में समूह क, ख, ग, और घ के 25 फीसदी कर्मी कार्यालय में उपस्थित रहें.
कोरोना से जंग: उत्तर प्रदेश विधानसभा में रोस्टर के तहत काम करेंगे कर्मचारी - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश विधानसभा में भीड़ ना हो इसके लिए 3 मई तक रोस्टर प्रणाली लागू की गई है. लॉकडाउन के दौरान रोस्टर व्यवस्था के तहत विधानसभा के कर्मचारी कार्य करेंगे.
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि समस्त कार्मिक यह सुनिश्चित करें कि आवश्यक कार्यों का निस्तारण सुचारु रूप से होता रहे. इसके लिए उनके स्तर से अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी के लिए साप्ताहिक रोस्टर बना लिया जाए. सभी कार्मिकों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वह केवल शासकीय कार्य से ही कार्यालय आएंगे.
दीक्षित ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए समय-समय पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि के संबंध में जारी किए गए निर्देशों का पालन किया जाएगा. उन्होंने अपेक्षा की है कि विधानसभा के सभी कार्मिक विधानसभा की गरिमा के खिलाफ कोई आयोजन और सामूहिक कार्य नहीं करेंगे.