लखनऊ: कर्मचारी भविष्य निधि के पैसे के लिए सरकार से बिजली विभाग के संगठनों ने 7 दिन के अंदर नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की थी, लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं हुआ. मंगलवार को 7 दिन की मियाद पूरी हो गई. उसके बाद पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने आगामी 14 नवंबर को प्रदेशभर के अभियंताओं को सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए जुटने का फरमान सुना दिया है. अब अभियंता आंदोलन करके सरकार पर दबाव डालेंगे कि सरकार कर्मचारियों की भविष्य निधि के पैसे के लिए नोटिफिकेशन जारी करें.
क्या है पूरा मामला
- उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने यूपीपीसीएल पीएफ घोटाले के उजागर होने पर सरकार के सामने तीन मांगे रखी थीं.
- पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने, बिजली विभाग के अधिकारियों को तत्काल हटाने और कर्मचारियों की भविष्य निधि की गारंटी सरकार को लेने की मांग की थी.
- सरकार ने अभी तक पीएफ के लिए कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया, जिसके चलते अब 14 नवंबर को तमाम कर्मचारी आंदोलन करने की तैयारी में जुट गए हैं.
- मंगलवार को इसके लिए पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन की आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें आंदोलन की रणनीति बनी.