उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के राज्य भंडारण निगम के कर्मचारियों के यात्रा भत्ते में 50 फीसदी वृद्धि

उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने भंडारण निगम के कर्मचारियों के यात्रा भत्ते में 50 फीसदी की वृद्धि करने का फैसला किया है.

मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा.
मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा.

By

Published : Dec 9, 2020, 10:07 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम के कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्मिकों को वर्ष 2019-20 के लिये किये गये 20 प्रतिशत बोनस के भुगतान, निगम के भण्डारगृहों, क्षेत्रीय कार्यालयों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के साथ यात्रा भत्ते में 50 प्रतिशत वृद्धि किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने लिया.

बैकयार्ड कुक्कुट योजना के लिए लाभार्थियों का हुआ चयन
प्रदेश के अनुसूचित जाति व जनजाति के लाभार्थियों के लिए कुक्कुट-पालन व्यवसाय अपनाने हेतु संचालित बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के तहत वर्ष 2020-21 में 15,000 बैकयार्ड इकाइयों की स्थापना हेतु लाभार्थियों के चयन की कार्यवाही पूरी कर ली गई है.

राष्ट्रीयकृत बैंक से अल्पकालिक ऋण हेतु 50 करोड़ स्वीकृत
उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान क्रय हेतु कृषि विभाग के नियंत्रणाधीन उत्तर प्रदेश राज्य कृषि एवं औद्योगिक निगम (यूपी एग्रो) को राष्ट्रीयकृत बैंक से अल्पकालिक ऋण लिये जाने के लिए 50 करोड़ रूपये की शासकीय गारंटी स्वीकृत कर दी है.

30.23 लाख मीट्रिक टन हुई धान खरीद
उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के तहत स्थापित किये गये धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से, अब तक 30 लाख 23 हजार 501 मैट्रिक टन धान किसानों से सीधे क्रय किया है. किसानों से क्रय किए गए धान के भुगतान को किसानों के खाते में सीधे भेज दिया गया है.

इसे भी पढे़ं-बाराबंकी में बोले सहकारिता मंत्री, 'शरणार्थी हमारे हैं, लेकिन घुसपैठिए बर्दाश्त नहीं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details